सार

शादी में मेहमानों, रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाने के लिए इनविटेशन कार्ड छपवाए जाते हैंय जिनका बाद में कोई इस्तेमाल नहीं होता है और लोग इसे फाड़ कर फेंक देते हैं. लेकिन आज हम आपको बताते हैं  ईको-फ्रेंडली वेडिंग कार्ड के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क : इस समय पूरे भारत में शादियों का सीन चल रहा है और हर दिन हजारों शादियां हो रही है। शादी में मेहमानों, रिश्तेदारों और करीबियों को बुलाने के लिए उन्हें शादी के कार्ड भेजे जाते हैं। लोग इसके लिए हजारों लाखों रुपए खर्च करते हैं और शानदार वेडिंग कार्ड्स छपवाते हैं। लेकिन शादी के बाद इन कार्ड्स का कोई इस्तेमाल नहीं होता है। जिन लोगों को आप यह कार्ड्स भेजते हैं वह भी इसे फाड़कर फेंक देते हैं या यह कबाड़ में धूल खाते रहते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेडिंग कार्ड्स लोगों के लिए यादगार बने रहे और इसका इस्तेमाल वह बाद में भी कर सके, तो आप ईको फ्रेंडली वेडिंग कार्ड बनवा सकते हैं।

क्या होते है ईको फ्रेंडली शादी के कार्ड
ईको फ्रेंडली शादी के कार्ड इन दिनों काफी चलन में है। कई सारे लोग अपने मेहमानों के लिए इस तरह के कार्ड बनवा रहे हैं। यह जीरो वेस्ट वेडिंग कार्ड होते हैं। इस तरह की ईको फ्रेंडली वेडिंग कार्ड आपको कई सारी दुकानों में मिल जाएंगे। दरअसल, इन वेडिंग कार्ड के पेपर में पौधों के बीज डाले जाते हैं। जिसको लोग बाद में किसी गमले में डालकर इससे यूनिक और सुंदर पौधे लगा सकते हैं। इस तरह का कार्ड छपवा कर आप अपने करीबियों रिश्तेदारों को जिंदगी भर के लिए एक अनूठी याद दे सकते हैं।

डिजिटल इनविटेशन पर करें फोकस
आजकल पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है। ऐसे में पेपर्स के कार्ड छपवाने की जगह आप ई-इनविटेशन या डिजिटल इनविटेशन को तवज्जों दें। आप अपनी शादी के लिए कोई वेडिंग वीडियो बनवा सकते हैं, जिसके जरिए आप लोगों को इनवाइट कर सकते हैं। यह भी आजकल बहुत चलन में है।

इस तरह करें ईको फ्रेंडली शादी
ईको फ्रेंडली शादी के लिए सिर्फ ईको फ्रेंडली कार्ड ही नहीं बल्कि आप कई तरह से इसे पर्यावरण के अनुकूल बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी शादी में प्लास्टिक की बोतल और स्ट्रॉ की जगह स्टील जग और पेपर के स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें। डेकोरेशन के लिए बांस, फूल और जूट जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक और फाइबर की कटलरी की जगह आप बांस या लीफ की कटलरी का इस्तेमाल करें जो आसानी से कंपोज हो सके। पटाखों की जगह लाइट स्प्रे, कलर स्प्रे और ईको फ्रेंडली फायरक्रैकर्स का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: लहंगा हो, सूट हो या हो शरारा इस तरह से ड्रेप करें दुपट्टा, आएगा एकदम क्लासी लुक

Bridal skin care: बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए हर दुल्हन को शादी से 10 दिन पहले शुरू कर देना चाहिए यह काम