सार

शिवराज ने कहा कि 21 अप्रैल से नए तरीके से ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' शुरू होगी। जबकि 2 मई से लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हम इस बार हिन्दी में शुरू करेंगे। 

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पचमढ़ी में दूसरे दिन चिंतन बैठक में मंत्रिमंडल को संबोधित किया। उन्होंने यहां बड़े ऐलान किए और प्रदेश के विकास को लेकर विजन सामने रखे। शिवराज ने बताया कि प्रदेश में 18 अप्रैल से फिर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' शुरू की जाएगी। बुजुर्गों के लिए दूर-दराज के गंतव्यों के लिए ‘तीर्थ यात्रा' की व्यवस्था हम फ्लाइट के जरिए देखेंगे। 

शिवराज ने कहा कि 21 अप्रैल से नए तरीके से ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' शुरू होगी। जबकि 2 मई से लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हम इस बार हिन्दी में शुरू करेंगे। जब दुनिया का हर देश अपनी भाषा में पढ़ाई करता है तो हम अंग्रेजी के गुलाम क्यों बनें? शिवराज ने कहा कि हम चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए हिंदी में शिक्षा देना शुरू करेंगे। इससे गरीब और मध्यम वर्ग की पृष्ठभूमि के छात्रों को फायदा होगा। 

67 साल की प्रेमिका और 28 साल का प्रेमी, 6 साल से लिव इन में, मगर शादी नहीं करता चाहते, इसलिए पहुंचे कोर्ट

18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ जाएगी
सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता को 50% वेटेज दिया जाएगा। देश में मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा में इस बार पहली बार 8वीं कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू की जाएगी और 240 घंटों का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और बाद में कोरोना संकट में योजना करीब तीन साल तक बंद हो गई थी। 18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए जाएगी। अगर संभव हुआ तो दूरस्थ तीर्थ स्थानों पर वायुयान से हमारे बुजुर्गों को दर्शन के लिए ले जाएंगे।

हर साल 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा
कन्या विवाह योजना नए स्वरूप में 21 अप्रैल से फिर शुरू की जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ हम 2 मई से कर रहे हैं। हर साल 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी, जिसे देश के लगभग सभी राज्यों ने विभिन्न रूपों में अपनाया। 2 मई से 11 मई तक पूरे राज्य में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाएंगे।

अंदाज-ए-महाराज : सिंधिया ने मंच पर सफाईकर्मी महिला के छुए पैर, कुर्सी पर बैठाया, आशीर्वाद सुन हो गए खुश

कन्या विवाह योजना की राशि बढ़कर अब 55 हजार
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों को और अगले 6 महीने तक प्रति सदस्य 5-5- किलो यानी 10 किलो निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। कोरोना के चलते बंद कन्या विवाह योजना नए स्वरूप में 21 अप्रैल से फिर शुरू कर रहे हैं। आयोजन की राशि 51 हजार से बढ़ाकर ₹55 हजार की गई है। बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। आयोजन की तिथि विकासखंड स्तर पर पहले से तय की जाएगी। अभी जो भवन सीएम राइज स्कूल के अनुरूप हैं, उनमें 13 जून से शिक्षण प्रारंभ होगा।

मां तुझे प्रणाम योजना फिर शुरू होगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि साइबर तहसील की शुरुआत की जाएगी। किसी भी संपत्ति की रजिस्ट्री आदि होने पर इसकी जानकारी ऑनलाइन पता चल जाएगा। इससे संपत्तियों के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। जो मामले विवादित हैं उनके लिए बाद में व्यवस्था करेंगे। ‘मां तुझे प्रणाम योजना' फिर से शुरू की जाएगी, जिसमें मध्य प्रदेश के युवा अपने गांव की मिट्टी लेकर देश की सीमाओं पर जाएंगे। जिससे उनके अंदर राष्ट्र की सेवा और देशभक्ति की भावना सुदृढ़ होगी।

बिजली बिलों में सुधार के लिए विशेष अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में खेल मैदान विकसित किया जाये। भूमि चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया जाए और मनरेगा के अंतर्गत खेल मैदान विकसित किये जायें। ऊर्जा विभाग के लिए बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि और उनकी समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में बताया गया कि बिजली बिलों में सुधार के लिए अप्रैल-मई में विशेष अभियान चलाया जाएगा।