सार

मीडियाा रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा है कि जिस तरह से संक्रमण फैला हुआ है, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर आनी तय है। हमें ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल को जारी रखते हुए इसके लिए तैयार रहना चाहिए।  

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) । अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। इससे 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। क्योंकि 15 मई को शनिवार है। 16 मई रविवार होने से उस दिन संडे लॉकडाउन का स्टैंडिंग ऑर्डर पहले से ही है, जिससे सब बंद रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा है कि अब कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा। अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है। गांवों में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को नहीं रोका गया तो स्थिति भयानक हो जाएगी।

मध्य प्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले में 14 वें स्थान पर
मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है। 21 अप्रैल तक मध्य प्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। आज आपके ही सहयोग से हम 14वें नंबर पर आ गए हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ मैं सभी प्रदेशवासियों का सहयोग चाहता हूं। ये संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है अगर इसको हराना है तो समाज को साथ खड़ा रहना है।

आइसोलेशन का ठीक से हो पालन 
सीएम ने कहा कि जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद करने होंगे। जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है। उन्होंने कहा कि गांव की टीम ही देखें कि आइसोलेशन का पालन ठीक से हो। कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं। क्योंकि, दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा

88,614 पहुंच गई है एक्टिव केस की संख्या 
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 88,614 पहुंच गई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18.2% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1,782, भोपाल में 1,584, ग्वालियर में 1020 और ग्वालियर में 870 नए संक्रमित मिले है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6 लाख 37 हजार 404 हो गई है। जबकि स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 5 लाख 42 हजार 632 हो गई है।

कोरोना के तीसरी लहर आने की संभावना
मीडियाा रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा है कि जिस तरह से संक्रमण फैला हुआ है, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर आनी तय है। हमें ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल को जारी रखते हुए इसके लिए तैयार रहना चाहिए।