सार

भिंड जिले के कई पोलिंग बूथ पर झड़प औऱ फायरिंग की खबरें भी आईं, वहीं छतरपुर में कैंडिडेट की गाड़ी में पथराव किया गया। जबकि रीवा में फर्जी वोटिंग की खबर सामने आई। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे फेज (MP panchayat elections second phase) के लिए आज (1 जुलाई, 2022) वोटिंग हुई। वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस फेज में राज्य के 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। 23,967 मतदान केंद्रों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक लोगों ने वोट डाला। इनमें 3,580 पोलिंग बूथ संवेदनशील थे। भिंड जिले के कई पोलिंग बूथ पर झड़प औऱ फायरिंग की खबरें भी आईं, वहीं छतरपुर में कैंडिडेट की गाड़ी में पथराव किया गया। जबकि रीवा में फर्जी वोटिंग की खबर सामने आई। 

 

MP panchayat elections second phase Updates

  • रीवा जिले के गंगेव जनपद पंचायत में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। 
  • अनूपपुर जिले में वोटिंग के दौरान मारपीट हो गई। यहां दो कैंडिडेट्स के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा शांत करवाकर जिसके बाद फिर से वोटिंग शुरू हुई। 
  • भिंड जनपद में भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। उनकी पत्नी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं।
  • बुरहानपुर में वोटिंग के दौरान ताक टूट गया, हालांकि इसमें किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई।  
  • भिंड के रानी विरंगबा पोलिंग बूथ पर सरपंच कैंडिडेट्स के समर्थकों के साथ मारपीट की गई है। 
  • रतलाम जिले में वोटिंग के दौरान एक अजीब वाकया सामने आया है। गड़ावदिया ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहा एक कैंडिडेट्स लापता हो गया। कैंडिडेट्स के समर्थकों ने वोटिंग रुकवाने की मांग की है।  
  • भिंड जिले के सुरपुरा में वोटिंग के दौरान फायरिंग की खबर है। यहां के बिजौरा गांव में पंचायत चुनाव के वोट देने का दबाव में फायरिंग की गई है।
  • छतरपुर की भगवां जिला पंचायत में वोटिंग से पहले महिला प्रत्याशी के पति की गाड़ी पर पथराव किया गया है।
  • गुना के राघोगढ़ में तेज बारिश के कारण पगारा मतदान केंद्र में लोग वोटिंग के लिए नहीं पहुंचे। 
  • हर जिले में शांतिपूर्व मतदान हो रहा है। अभी तक कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की खबरें सामने नहीं आई हैं। 
  • उज्जैन जिले की के घट्टिया ग्राम पंचायत में चुनाव में वोटिंग करने के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटर्स की लंबी कतार लग गई। यहां मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। 
  • जिन क्षेत्रों में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है उन क्षेत्रों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।  
  • पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम।
  • पोलिंग बूथ पर सुबह से पहुंच रहे हैं मतदाता।
  • पंचायत चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू।

 

कितने पदों के लिए वोटिंग

  • जिला पंचायत के 291 पद
  • जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2227
  • सरपंच पद के लिए 7373 पद

किसके लिए किस रंग का बैलेट पेपर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अलग-अलग बैलेट पेपर दिए जाएंगे। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीले, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी और जनपद पंचायत सदस्य के पद के  लिए पीले रंग का बैलेट पेपर मतदाताओं को दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव EVM के द्वारा नहीं हो रहे हैं।