सार

राज्यसभा की 55 सीटें अप्रैल महीने में अलग-अलग तारीखों को खाली हो रही हैं। जिसके लिए 26 मार्च को वोटिंग होनी है। राज्यसभा की यह 55 सीटें देश के 17 राज्यों में खाली हो रही हैं। इसमें दिग्विजय सिंह, शरद पवार, विजय गोयल समेत कई दिग्गज नेताओं के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं। 

नई दिल्ली. राज्यसभा की 55 रिक्त सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों ने राज्यसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उधर राज्यसभा सीट को लेकर मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार संकट में घिर गई है। इन सब के बीच बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार राज्यसभा में ज्यादा से ज्यादा सीट पर जीत हासिल की जाए। 

इन राज्यों में राज्यसभा सीटों पर चुनाव

क्रम सं.राज्यसीटें
01महाराष्ट्र 07
02ओडिशा 04
03तमिलनाडु06
04पश्चिम बंगाल05
05आंध्र प्रदेश04 
06तेलंगाना02
07असम03
08बिहार  05
09छत्तीसगढ़02
10गुजरात04
11हरियाणा02
12हिमाचल प्रदेश01
13झारखंड02
14मध्य प्रदेश03
15मणिपुर01
16राजस्थान 03
17मेघालय 01

BJP के 15, कांग्रेस के 18 सांसदों का पूरा हो रहा कार्यकाल 

राज्यसभा की जिन 55 सीटों पर चुनाव होना है। उसमें 15 सीटें बीजेपी के पास है। वहीं, जेडीयू के पास 3 तो AIADMK के पास 4 सीटें हैं। जबकि बीजेडी के भी दो सदस्य है, जिनकी सीटें खाली हो रही है। इन सब के इतर विपक्षी दलों में कांग्रेस के ही 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और जबकि 18 सदस्य अन्य दलों के हैं, जिनमें एनसपी, शिवसेना और टीएमसी जैसे दल शामिल हैं।

इन सांसदों का पूरा हो रहा कार्यकाल 

राज्यसभा में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें उपसभापति हरिवंश सिंह, महाराष्ट्र से आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, डॉ. संजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रभात झा जैसे नेता शामिल हैं।

सबसे अधिक बीजेपी के पास है 82 सांसद 

क्रं.संपार्टीसीटों की स्थिति
01आम आदमी पार्टी(AAP)03
02असम गण परिषद(AGP)01
03 AIADMK  11
04अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस(AITC)13
05बीजू जनता दल(BJD)07
06भारतीय जनता पार्टी(BJP)82
07बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट(BPF)01
08बहुजन समाज पार्टी(BSP)04
09भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(CPI)01
10सीपीआई (एम) 05
11द्रविड मुन्नेत्र कषगम(DMK)05
12भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC)46
13निर्दलीय एवं अन्य(IND)06
14इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (AUML)01
15जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(PDP)02
16JDS01
17JDU06
18केरल कांग्रेस (एम)(KCM)01
19लोक जनशक्ति पार्टी(LJP)01
20मरूमलर्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम(MDMK)01
21राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP)04
22नाम निर्देशित (नॉमिनेट)03
23नागालैंड पीपल्स फ्रंट(NPF)01
24पट्टाली मक्कल काची(PMK)01
25राष्ट्रीय जनता दल(RJD)04
26RPI (रामदास अठावले)01
27शिरोमणि अकाली दल(SAD)03
28सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(SDF)01
29समाजवादी पार्टी(SP) 09
30 शिव सेना(SS)03
31तेलुगु देशम पार्टी(TDP)02
32तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS)06
33युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी(YSRCP)02

राज्यसभा सांसद के लिए कौन करता है वोट?

राज्यसभा सदस्य का चुनाव विधानसभाओं के चुने हुए विधायक करते हैं। सदन में प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या कितनी होगी, वो वहां की जनसंख्या पर निर्भर करती है। 

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में कुल 34 सदस्य हैं। वहीं मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा आदि छोटे राज्यों के केवल एक-एक सदस्य ही चुनकर आते हैं। जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 154 के अनुसार राज्‍यसभा सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है। वहीं प्रत्येक दो साल में एक तिहाई सदस्‍य सेवानिवृत्त हो जाते हैं इसलिए राज्‍यसभा कभी भंग नहीं होती। 

राज्यसभा में कुल 250 सीटें 

राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 250 होती है, जिनमें से 12 सदस्यों को भारत के राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं। जबकि 238 राज्यों और संघ-राज्य क्षेत्रों द्वारा चुने सदस्य होते हैं। राज्यसभा में सत्ताधारी दल को बहुमत के लिए 123 का आंकड़ा होना चाहिए।