सार

आज 71वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी शामिल रहे।  राजपथ पर राष्ट्रपति की सलामी के बाद परेड शुरू हो गई। 

नई दिल्ली. आज 71वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी शामिल रहे। 90 मिनट में राजपथ पर भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन हुआ। 

विश्व की एकमात्र सैन्य घुड़सवार टुकड़ी भी दिखी
परेड में पहला दस्ता सेना की 61वीं घुड़सवार टुकड़ी का रहा। छह टुकड़ियों को मिलाकर एक अगस्त 1953 को स्थापित यह टुकड़ी विश्व की एकमात्र सक्रिय सैन्य घुड़सवार टुकड़ी है। भारतीय सेना का नेतृत्व 61वीं घुड़सवार टुकड़ी के दस्ते, आठ मैकेनाइज्ड दस्ते, छह पैदल दस्ते और रूद्र और फ्लाई पास्ट करते ध्रुव हेलीकाप्टर ने किया।

आसमान में वायुसेना ने दिखाई ताकत
चिनूक हेलीकाप्टर विक फार्मेशन में उड़े। परेड में अपाचे हेलीकाप्टर, डोर्नियर विमान और सी-130 जे सुपर हरक्यूलीज विमान भी दिखाई दिए। पांच जगुआर विमान और पांच मिग-29 विमान एरोहेड फार्मेशन में वायुसेना के पराक्रम का प्रदर्शन किया। परेड का समापन सुखोई-30 एमकेआई जेट विमानों के हवाई करतब से हुआ। वायुसेना की झांकी में राफेल और तेजस युद्धक विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, आकाश मिसाइल प्रणाली और अस्त्र मिसाइल के मॉडल भी दिखे।

थल सेना का शौर्य आया नजर
भारतीय सेना के स्वदेश में बने युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन 'बॉलवे मशीन पिकाटे', के-9 वज्र और धनुष तोपें, चलित उपग्रह टर्मिनल और आकाश मिसाइल प्रणाली मैकेनाइज्ड दस्ते का मुख्य आकर्षण रहा। पैदल मार्च करने वाले दस्तों में भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट, सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, कुमाऊं रेजिमेंट और सिग्नल कोर के दस्ते शामिल हुए।

नौसेना
भारतीय नौसेना के दस्ते में 144 जवान थे। इनकी कमान लेफ्टिनेंट जितिन मलकट के हाथ में थी। नौसेना की झांकी प्रदर्शित हुई। इसका शीर्षक भारतीय नौसेना- शांत, शक्तिशाली और तीव्र था। 

राजपथ पर दिखी महिला शक्ति

22 झांकियां निकलीं
राजपथ पर सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को दर्शाने वाली 22 झांकियों में से 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं और छह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की।

अपडेट्स: 



- 86 आर्म्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चहर ने युद्धक टैंक टी-90 भीष्म कमांड को संभाला।

-  कैप्टन अभिमन्यू साहू ने के-9 वज्र टैंक का नेतृत्व किया। 

एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर डायमंड शेप में।

 

वायुसेना की परेड में दिखी राफेल की झलक। 

टेक्टिकल कंट्रोल रडार

तानिया शेरगिल ने संभाली कार्प्‍स ऑफ सिग्‍नल्‍स की कमान

बीएसएफ की कैमल टुकड़ी

ITBP जवानों की टुकड़ी

राजस्थान की झांकी

छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु की झांकी
 

असम

तेलंगाना की झांकी

गोवा की झांकी में दिखी मेढ़कों को बचाने की मुहीम

हिमाचल प्रदेश



मध्यप्रदेश की झांकी

जम्मू-कश्मीर की झांकी