सार

अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को जम्मू-कश्मीर  में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोपों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसे लेकर अजमेर दरगाह के मुखिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत की न्याय व्यवस्था की सराहना करते हुए मलिक पर कश्मीरियों के बरगलाने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाने के फैसले का अजमेर दरगाह के प्रमुख ने स्वागत किया है। अजमेर दरगाह तीर्थ के आध्यात्मिक प्रमुख और दरगाह के वंशानुगत सज्जादानशीन(जो किसी बड़े फ़क़ीर या महात्मा के बाद उसकी गद्दी ग्रहण करे) दीवान सैयद जै़नुल ने एक  बड़ा बयान जारी किया है।

यासीन मलिक ने निर्दोष कश्मीरियों के हाथों में जबर्दस्ती बंदूकें पकड़ाईं
दीवान सैयद जै़नुल आबेदीन की तरफ से उनके कार्यालय अजमेर स्थित कदीम हवेली दीवान साहिब की तरफ से 25 मई को एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें कहा गया-"यासीन मलिक को उसके गुनाहों की सजा पूरी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद दी जा रही है। भारत की न्याय व्यवस्था ने एक बार फिर अपनी बुद्धिमत्ता, स्वतंत्रता और पारदर्शी छवि को साबित किया, जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया करती है। मलिक ने भारत में आतंकवाद को भड़काकर और कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देकर और निर्दोष कश्मीरियों के हाथ से किताबें छीनकर उनके हाथ में जबरदस्ती बंदूकें डालकर उन्हें आतंकवादी बना दिया।"

Asianet हिंदी के अमिताभ बुधौलिया ने आफिसियल मोबाइल नंबर पर कॉल करके दीवान सैयद जै़नुल आबेदीन के बयान की पुष्टि की है। 

दीवान सैयद जै़नुल आबेदीन के बारे में
शेखुल माशेख दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खान साहिब हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (आरए) को लोकप्रिय रूप से दरगाह दीवान या दीवान साहिब के नाम से जाना जाता है। सज्जादानशीन के पद को पीढ़ी-दर-पीढ़ी वंशानुगत (मोरूसी) घोषित किया गया। 

pic.twitter.com/yTBfylgkWF

यासीन मलिक को लेकर उपद्रव करने वाले गिरफ्तार
मैसूमा में कल सजा सुनाए जाने से पहले यासीन मलिक के घर के बाहर देश विरोधी नारेबाजी और पथराव करने के आरोप में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। श्रीनगर पुलिस के अनुसार अन्य सभी इलाकों में शांतिपूर्ण स्थिति रही। श्रीनगर पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके खिलाफ यूएलपीए और आईपीसी(ULPA & IPC) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस गुंडागर्दी को भड़काने वाले मुख्य लोगों पर जन सुरक्षा कानून(Public Safety Act) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

pic.twitter.com/3M1fSjreXG

एक खबर यह भी: धारा 370 हटने के बाद 51000 करोड़ के निवेश के नए प्रस्ताव
जम्मू-कश्मीर सरकार को निवेश के लिए 51000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले साल जनवरी में नए निवेश को प्रोत्साहित करने और औद्योगिक विकास को ब्लॉक स्तर तक ले जाने के लिए 28,400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक नई औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की थी। नई नीति (जो 2037 तक लागू रहेगी) ने बड़े निवेशकों के लिए जम्मू-कश्मीर में निवेश करने का मार्ग प्रशस्त किया। एक अधिकारी के अनुसार, इन संभावित प्रस्तावों से 2.37 लाख रोजगार पैदा होने का अनुमान है। इन प्रस्तावों की मंजूरी देने की प्रक्रिया पहले ही तेज कर दी गई है।
 

यह भी पढ़ें
अंतिम सांस तक जेल में रहेगा यासीन मलिक, कोर्ट ने दो मामलों में उम्रकैद और 10-10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया
TV एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, कुपवाड़ा में 3 आतंकवादियों का एनकाउंटर