सार

पूरी दुनिया की निगाहें इस समय यूपी की अयोध्या में टिकी हुई है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई सुरक्षा संबंधी विघ्न न आए इसलिए सुरक्षा बेहद सख्त है।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला सोमवार को विराजमान हो जाएंगे। भव्य समारोह में प्रभु श्रीराम के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूरे देश में उत्सव का माहौल है। हर ओर दीवाली जैसा माहौल है। अयोध्या नगरी भी श्रीराम के नए मंदिर को लेकर उत्साहित है तो हर ओर सतर्कता भी। पूरा शहर सुरक्षा के अभेद्य घेरे में है। रामनगरी में देश के हजारों गणमान्य और अपने क्षेत्र के दिग्गज मौजूद हैं।

सुरक्षा को लेकर कड़ा प्रबंध

पूरी दुनिया की निगाहें इस समय यूपी की अयोध्या में टिकी हुई है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई सुरक्षा संबंधी विघ्न न आए इसलिए सुरक्षा बेहद सख्त है। सिक्योरिटी के लिए नाइट विजन उपकरणों से लेकर एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

नवनिर्मित मंदिर को हजारों टन फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रामनगरी के इतिहास का सबसे बड़ा वीवीआईपी जमावड़ा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए छह हजार से अधिक वीवीआईपी शहर में आने वाले हैं। सैकड़ों एक दिन पहले ही पहुंच चुके हैं। आलम यह कि एक शांत और बेहद धार्मिक शहर आज रामलला के लिए इतिहास बनाने को आतुर होने के साथ कोलाहल और चहलपहल से रतजगा कर रहा।

हर ओर रंग-बिरंगे फूल और लाउडस्पीकरों पर रामधुन

पूरी अयोध्या नगरी को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजी हुई है। हर ओर लाउडस्पीकरों पर 'राम धुन' बजाई जा रही। भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे लोग तमाम जगह परेड करते दिख जाएंगे। कहीं फूलों से 'जय श्री राम' लिखा हुआ है तो कहीं 'जय श्री राम' को रंग-बिरंगे लाइट्स से हाईलाइट किया गया है।

सड़क से लेकर घर तक भगवा झंडों से पटा

अयोध्या की सड़कें, जमीन से आसमान तक छोटी से बड़ी इमारतों पर भगवा और रामनामी झंडा लहरा रहा है। लता मंगेशकर चौक पर भगवान राम के साथ राम मंदिर के कटआउट लगाए गए हैं। केवल अयोध्या ही नहीं पूरे देश में रामनाम की गूंज और डेकोरेशन देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी अयोध्या और राम मंदिर ट्रेंड कर रहा। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरा देश भगवान राम का नाम जप रहा है। 22 जनवरी को देश में दीपावली मनाई जा रही।

परिंदा भी पर नहीं मार सकता

अयोध्या की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। जमीन का एक-एक इंच ड्रोन की निगरानी में है। अयोध्या के 'येलो जोन' में चेहरा पहचानने की टेक्निक वाले 10,715 एआई-बेस्ड कैमरे हैं। इमरजेंसी के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड में हैं। एसडीआरएफ की टीमें सरयू नी पर नाव से लगातार गश्त कर रहीं। संभावित हवाई खतरों से निपटने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की एक एंटी-ड्रोन सिस्टम को तैनात किया गया है। एंटी-माइन ड्रोन जमीन से एक मीटर की ऊंचाई पर निगरानी कर रहे और अंडरग्राउंड विस्फोटकों का पता लगाने के लिए स्पेक्ट्रोमीटर वेवलेंथ डिटेक्शन जैसी एडवांस टेक्निक से लैस हैं।

दोपहर को मुख्य कार्यक्रम

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को की जाएगी। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान किया जा रहा है। मुख्य समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा। यह दोपहर 1 बजे तक समाप्त होगा। प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहुर्त में की जाएगी। पीएम मोदी सहित देश की 6 हजार से अधिक वीवीआईपी इस समारोह में शिरकत कर रहे हैं। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। रामलला की प्रतिमा को सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। प्रतिमा प्रभु श्रीराम का पांच साल का बाल रूप है।

प्रभु का प्रसाद छप्पन भोग ने किया तैयार

अयोध्या पहुंचने वाले गणमान्य लोगों के लिए प्रसाद को छप्पन भोग मिष्ठान भंडार ने तैयार किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने इसे लखनऊ के मशहूर छप्पन भोग मिष्ठान भंडार को आर्डर दिया था। यह प्रसाद आए वीवीआईपी अतिथियों को वितरित किया जाएगा। प्रसाद को एक बेहद खूबसूरत पैकिंग बॉक्स में रखा गया है। इस पर दोहा लिखा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का फोटो बॉक्स पर बना है दूसरी तरफ हनुमानगढ़ी अयोध्या का चित्र है। प्रसाद के रूप में मेवा के बने लड्डू इलाइची दाना, रामदाना, गुड़ रेवड़ी है। इसके अलावा राम दीया, रक्षा कलावा, रोली-अक्षत है। तुलसी की पत्तियां भी प्रसाद वाले बॉक्स में है। 15 हजार डिब्बों को छप्पन भोग मिष्ठान भंडार ने अयोध्या रविवार को भेज दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रविवार को रामनगरी पहुंचे। मुख्यमंत्री पहले से ही आयोजन की कमान संभाले हुए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करने के साथ रामलला व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन किया। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से देर शाम को मुलाकात की और तैयारियां से अवगत कराया। सीएम योगी, हनुमान गढ़ी गए, इसके बाद श्रीराम मंदिर पहुंच पूजन किया, तैयारियां देखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकपुरम और टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा पीएम मोदी को लेटर, पढ़िए पूरा पत्र