सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा कार्यवाई करने को कहा है। ट्रंप के दौरे से पहले अमेरिकी अधिकारी ने कई मुद्दों पर बातचीत की।

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा कार्यवाई करने को कहा है। ट्रंप के दौरे से पहले अमेरिकी अधिकारी ने कई मुद्दों पर बातचीत की। आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है दोनों देशों के बीच शांति का माहौल बने और कश्मीर जैसे मुद्दे सुलझें, पर भारत बातचीत के लिए तभी मानेगा जब पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाई करेगा। अमेरिका ने इस मुद्दे पर मध्यस्था की इच्छा जताई थी पर भारत इसके लिए कभी नहीं मानेगा। इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि ट्रेड डील पर अभी अमेरिका अंतिम फैसला नहीं ले पाया है। 

बातचीत से ही संभव है शांति 
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को लेकर भी अमेरिकी अधिकारी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा अमेरिका चाहता है कि दोनों देश कश्मीर सहित सभी मुद्दों को बातचीत से सुलझाएं। यह तभी संभव है जब पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। ट्रंप इस बात पर भी जोर देंगे कि भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बनी रहे और दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी या कार्रवाई से बचें। 

धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर बात कर सकते हैं ट्रंप
अमेरिकी अधिकारी के अनुसार ट्रंप भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठा सकते हैं। CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर बात करते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप दोनों देशों में धार्मिक और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को लेकर अपना नजरिया साफ करते रहे हैं। अमेरिका के लिए यह मुद्दा काफी अहम है। अधिकारी ने कहा कि मोदी ने चुनाव जीतने के बाद सभी को साथ लेकर चलने की बात कही थी अब दुनिया भारत की तरफ देख रही है। 

मेक इन इंडिया से अमेरिका को परेशानी 
भारत के मेक इन इंडिया प्रोग्राम से अमेरिका को परेशानी हो रही है। इसी वजह से ट्रेड डील में भी परेशानी आ रही है। मेक इन इंडिया के तहत भारतीय कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए भारत सरकार ने विदेशी कंपनियों पर कई तरह की बंदिशें लगाई हैं, जिनसे अमेरिका को परेशानियां हो रही हैं। हालांकि अधिकारी उम्मीद जताई कि 18 दौरे की बातचीत के बाद भले ही कोई नतीजा ना निकला हो पर आगे जरूर अच्छी खबर आएगी और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे। 

ट्रेड डील पर अभी भी संशय 
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अभी तक भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इसी वजह से ट्रंप के भारत दौरे पर इस मुद्दे को लेकर कोई घोषणा होने के संभावना नहीं है। हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई फैसला निकलेगा। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कुछ सेक्टर्स में भारत विदेशी कंपनियों को प्रवेश देने से बच रहा है।