सार

समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने के मामले में दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ में सुनवाई होगी। केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दिए जाने का विरोध किया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सरकार ने हलफनामा दायर कर कोर्ट से कहा है कि विवाह बेहद खास संस्था है। यह सिर्फ महिला और पुरुष के बीच हो सकता है। समलैंगिक विवाह को महिला और पुरुष के विवाह की तरह कानूनी मान्यता दिए जाने से हर नागरिक का हित गंभीर रूप से प्रभावित होगा।

केंद्र सरकार ने कहा कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देना शहरी अभिजात्य विचार है। इसपर कोई फैसला लेने से पहले संसद को सभी ग्रामीण और शहरी आबादी के व्यापक विचारों को ध्यान में रखना होगा। यह भी देखना होगा कि व्यक्तिगत कानूनों को लेकर धार्मिक संप्रदायों के विचारों और रीति-रिवाज क्या हैं। इसपर लिए गए फैसले का असर विवाह के क्षेत्र के साथ-साथ कई अन्य कानूनों पर होगा।

विधायी कार्य है विवाह को मान्यता देना
केंद्र ने कहा कि विवाह को मान्यता अनिवार्य रूप से विधायी कार्य है। इसपर फैसला लेने से अदालतों को बचना चाहिए। विवाह सामाजिक-कानूनी संस्था है। इसपर भारत के संविधान के अनुच्छेद 246 के तहत अधिनियम के माध्यम से केवल विधायिका द्वारा फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Teachers Recruitment Scam: CBI ने TMC MLA जीबन कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया, 65 घंटे तक हुई थी पूछताछ, डर के मारे तालाब में फेंके फोन

मंगलवार को होगी सुनवाई
बता दें कि समलैंगिक विवाह को मान्यता दिए जाने के संबंध में दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, रवींद्र भट, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा की पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। 13 मार्च को इस मामले को सीजेआई के नेतृत्व वाली बड़ी पीठ को भेजा गया था।

क्या है मामला?
देश के कई अदालतों में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने संबंधी याचिकाएं लगाईं गईं थी। ऐसी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंची थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी अदालतों में दायर याचिकाओं को अपने पास मंगा लिया। 14 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। याचिकाओं में समलैंगिकों ने मांग की है कि स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 को जेंडर न्यूट्रल बनाया जाए और समलैंगिकों के विवाह को कानूनी मान्यता दी जाए।

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, कहा- UP में हुए 183 एनकाउंटर की हो पड़ताल