सार

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। इस बीच मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार(CEA) केवी सुब्रमण्यम ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना की दूसरी लहर मई के मध्य तक अपने पीक पर बनी रह सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ेगा।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत पर बुरा असर डाला है। इस बीच मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार(CEA) केवी सुब्रमण्यम ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना की दूसरी लहर मई के मध्य तक अपने पीक पर बनी रह सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ेगा।

जानिए इसके पीछे की वजह...
केवी सुब्रमण्यम ने महामारी के संबंध में प्रकाशित तमाम रिसर्च का हवाला देकर कहा कि वे एपिडेमियोलॉजिस्ट (महामारी के जानकार) नहीं हैं। लेकिन उन्होंने एपिडेमियोलॉजी पर बहुत सारे पेपर पढ़ रखे हैं। सुब्रमण्यम ने कहा कि आईआईटी कानपुर और तमाम मैथमेटिकल मॉडल्स के आधार पर वे यह बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रिसर्च से पता चलता है कि कोरोना का मई के मध्य तक पीक लेवल रहेगा। सुब्रमण्यम मंगलवार को ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एक वर्चुअल ईवेंट में बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने उद्योगों का प्रोडक्शन लॉस रोकने कई उपाय किए हैं।

यह भी जानें
देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड ने फिर से रिकार्ड तोड़ दिया है। भारत में अब तक के रिकॉर्ड 2,94,115 नए केस सामने आए हैं। अब तक 1,56,09,004 केस सामने आ चुके हैं। इस समय देश में 21,50,119 एक्टिव केस हैं। एक दिन में 1,66,520 लोग रिकवर हुए। अब तक 1,32,69,863 लोग रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,020 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1,82,570 लोगों की मौत हो चुकी है।