सार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona vaccination) का आंकड़ा 104.04 करोड़ के पार हो गया है। पिछले लगातार 123 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 16,156 नये मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,60,989 है, जो 243 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। 

नई दिल्ली. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का आंकड़ा 104.04 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 49,09,254 खुराकें दी गईं। 28 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,04,04,99,873 के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,03,62,667 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 17,095 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,14,434 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है। 

123 दिनों में सबसे कम मामले
पिछले लगातार 123 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 16,156 नये मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,60,989 है, जो 243 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.47 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश में जाचें
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,90,900 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.44 करोड़ से अधिक (60,44,98,405) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.25 प्रतिशत है। वह भी पिछले 24 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 59 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार की Rai-फटाखे नहीं; दीया जलाओ, लोग बोले-'होली पर पानी मत फैलाओ, दिवाली पर पटाखे मत चलाओ, हद है'

21 जून से शुरू हुआ था महाअभियान
केंद्र सरकार ने कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून 2021 से शुरू किया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-भारत-आसियान सम्मेलन में बोले मोदी-कोविड की चुनौती ने भारत आशियान मित्रता को कसौटी पर परखा

अब घर-घर लगेंगे टीके
अब पूरे देश में 'हर घर दस्तक' (Door step Vaccination) मुहिम के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण (Covid-19 infection) बीमारी के खिलाफ अगले महीने से नई मुहिम की शुरुआत करने जा रही है। अभियान में दूसरे डोज से वंचित लोगों के साथ ही अबतक एक भी डोज नहीं लगवाने वालों को भी वैक्सीन दिया जाएगा। क्लिक करके पढ़ें