सार

कोरोना टेस्ट के लिए अब आपको फीवर क्लिनिक या अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर में ही कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। किट का नाम कोवीसेल्फ है। इस किट के जरिये लोग नाक से सैंपल लेकर टेस्ट कर सकेंगे। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इस संबंध में भी एक गाइडलाइन जारी की गई है।
 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर अकसर लोग परेशान रहते हैं। कई बार फीवर क्लिनिक या अस्पतालों में लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं, कई लोग बाहर जाकर टेस्ट तक नहीं कराते। कोरोना टेस्ट के लिए अब आपको फीवर क्लिनिक या अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर में ही कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। टेस्टिंग किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है। इस किट के जरिये लोग नाक से सैंपल लेकर टेस्ट कर सकेंगे। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इस संबंध में भी एक गाइडलाइन जारी की गई है। किट के लिए पुणे की कंपनी माई लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। 

यह टेस्ट सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए होगा
हालांकि यह टेस्ट उन मरीजों के लिए होगा, जिनमें कोरोना के सिर्फ लक्षण हैं। ICMR ने बुधवार को इस संबंध में विस्तार से गाइडलाइन जारी की। इसके तहत यह टेस्ट वो लोग कर सकते हैं, जो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हों, जो पहले से ही पॉजिटिव हो। टेस्ट किट एक ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी मोबाइल ऐप के जरिये आपको कोरोना की पॉजिटिव या निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी।

टेस्ट करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको नाक से सैंपल लेना होगा
  • इसके बाद टेस्ट स्ट्रिप की फोटो खींचनी होंगी। याद रहे, फोटो उसी मोबाइल से खींचनी होंगी, जिसमें यह मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है।
  • आपने जो डेटा लिया है, वो सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। इसके बाद ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव या निगेटिव आएगी।
  • अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो  RT-PCR टेस्ट कराना होगा। क्योंकि सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोग संदिग्ध कोरोना मरीज माने जाएंगे।
  • रिपोर्ट के बाद अगर कोई पॉजिटिव है, तो उसे  ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन में रहना होगा।
  • यह पूरी प्रक्रिया गोपनीय रहेगी, जो लोग अपनी जानकारी किसी को नहीं देना चाहते, उनके लिए यह बेहतर है।

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona