दिल्ली के मुंडका(Delhi Mundka Fire) में शुक्रवार शाम(13 मई) करीब पौने 5 बजे एक चार मंजिला इमारत में हुए अग्निकांड से जुड़ीं कई शॉकिंग और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं। इस मामले में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 1 घंटे देरी से पहुंचने को लेकर भी लोगों में गुस्सा है।

नई दिल्ली. दिल्ली के मुंडका(Delhi Mundka Fire) में शुक्रवार शाम(13 मई) करीब पौने 5 बजे एक चार मंजिला इमारत में हुए अग्निकांड ने 'दिल्ली मॉडल' को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। अग्निकांड से जुड़ीं कई शॉकिंग और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं। इस मामले में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 1 घंटे देरी से पहुंचने को लेकर भी लोगों में गुस्सा है। घटना के समय वहां मौजूद एक युवक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड आग में घिरी हुई थी। वो वीडियो कॉल पर उसका हौसला बढ़ाता रहा। कुछ देर बाद फोन कट गया। युवक ने रोते हुए कहा कि वो उसे बचा नहीं सका। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग(DFS Director Atul Garg) ने कहा कि ऐसा संदेह है कि आग एसी में विस्फोट के कारण लगी होगी। अग्निशामकों (firefighters) द्वारा एक तलाशी अभियान के दौरान इमारत की दूसरी मंजिल पर जले हुए मानव अवशेष पाए गए। लेकिन यह नहीं कह सकते कि यह एक शरीर या कई शवों के अवशेष हैं। एक अधिकारी ने कहा कि 12 घायलों में से एक को छोड़कर सभी की पहचान हो गई है। पढ़िए अपडेट...

सोशल मीडिया पर गुस्सा
मुंडका हादसे और उसके बाद कई लापरवाहियां सामने आई हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा भी फूटने लगा है। अन्वेष्का दास(@AnveshkaD) ने tweet करके लिखा-दर्दनाक! यह केवल गरीबों के साथ ही क्यों? 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। कुछ दिनों बाद लीडर्स भूल जाएंगे। क्या यही दिल्ली डेवलप मॉडल है? इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

प्रशासन की तरफ से एक्शन
मुंडका आग घटना पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमने कुल 30 फायर टेंडर को भेजा और काम में 125 लोगों को लगाया। हमें रात को 27 शव मिले, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, जिससे लगता है कि ये 2-3 शव और होंगे। कुल मृतकों की संख्या 29-30 हो सकती है।

दिल्ली पुलिस ने मुंडका अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस कमर्शियल बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा की तलाश की जा रही है।

pic.twitter.com/PNdpbpDKeY

Scroll to load tweet…

एमसीडी के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामूली जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है। लाशों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। उनके परिजनों के DNA के सैंपल्स लेने के बाद ही पहचान संभव है।

दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( CM Arvind Kejriwal) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(Manish sisodia)के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दिल्ली सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख, जबकि घायलों को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही इसकी मजिस्ट्रियल जांच( magisterial inquiry) के आदेश भी दिए हैं।

नेताओं ने जताया दु:ख
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने tweet करके लिखा-मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली में लगी आग में लोगों की दर्दनाक मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सपा चीफ अखिलेश यादव ने tweet किया-दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि! शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व सरकार से उन्हें मुआवज़ा देने की अपील है। इमारत निर्माण में सुरक्षा के मानकों व अग्निशमन के नियमों व प्रबंधों की अनदेखी ही ऐसे हादसे को जन्म देती है। इस मामले में गहन जांच हो।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, 'दिल्ली की मुंडका स्थित चार मंजिला भवन में कल शाम लगी भीषण आग में करीब 27 लोगों के मरने व अन्य 12 लोगों के घायल होने की घटना अति-दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे। pic.twitter.com/B39ZKLuOFQ

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें
दिल्ली मुंडका हादसा: रोने लगा भाई-'मैंने बहन से कहा था, तुम कूद जाओ, मैं पकड़ लूंगा, लेकिन उसने नहीं किया'
Mundka Fire: जानें मुंडका की बिल्डिंग में क्या थी आग लगने की वजह, 27 लोगों की मौत, 29 अब भी लापता
मुंडका हादसे में लाशों की पहचान मुश्किल : मेरी बेटी की बाईं आंख के नीचे कट का निशान है, वो मिल नहीं रही?