सार

वीडियो में एक पिकअप ट्रक टोल प्लाज़ा पर रुका हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें सवार लोग उतरकर हंगामा कर रहे हैं

केरल समेत देशभर में टोल प्लाज़ा पर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच कहासुनी और झड़प की घटनाएँ आम हैं. देश के अलग-अलग टोल प्लाज़ा पर हमले की कई खबरें पहले भी आ चुकी हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक पर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह घटना पंजाब की है. हालाँकि, सच्चाई यह है कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. 

वायरल पोस्ट

'यह घटना पंजाब की है. चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर स्थित कुराली टोल प्लाज़ा पर हुई है'- यह कहते हुए एक मिनट से ज़्यादा लंबी एक वीडियो शेयर की जा रही है. वीडियो में एक पिकअप ट्रक टोल प्लाज़ा पर रुका हुआ दिखाई दे रहा है और एक व्यक्ति टोल प्लाज़ा का बैरिकेड तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ यात्री ट्रक से उतरकर हंगामा करते हुए और टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 

सच्चाई

वीडियो पंजाब का है, यह दावा पूरी तरह से झूठा है. असल में यह वीडियो बांग्लादेश का है, जिसे पंजाब का बताकर फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. 

बांग्लादेश के ढाका में स्थित एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर कुरिल टोल प्लाज़ा से एक पिकअप वैन के गुज़रने के दौरान हुई तोड़फोड़ की घटना की जानकारी देते हुए ढाका ट्रिब्यून ने 18 सितंबर, 2024 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. ढाका ट्रिब्यून की इस रिपोर्ट में उसी वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया है, जिसे पंजाब का बताकर शेयर किया जा रहा है. बांग्लादेश के अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि वीडियो बांग्लादेश का है. इन जानकारियों से साफ है कि वीडियो भारत का नहीं है.