सार

देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 47288 कोरोना के नए मरीज मिले। जबकि 155 लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां अभी तक 30.57 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, 25 लाख से अधिक ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 56033 लोगों की मौत अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना से हो चुकी है। 

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कोरोना रोकने को लेकर की जा रही सख्ती पर पत्र लिखा है। भाजपा नेता ने सलाह दी है कि कोरोना रोकने के लिए सख्ती हो लेकिन इससे आम आदमी की आजीविका न प्रभावित हो। आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर मनमानी से लोग परेशान हो रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री फडनवीस ने सीएम ठाकरे से मांग किया है कि समाज के सभी वर्गाें से बातचीत कर कोई ऐसा कदम उठाया जाए जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के साथ साथ लोगों की आजीविका भी प्रभावित न हो।

महाराष्ट्र बना इंडिया का कोरोना कैपिटल

देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 47288 कोरोना के नए मरीज मिले। जबकि 155 लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां अभी तक 30.57 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, 25 लाख से अधिक ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 56033 लोगों की मौत अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना से हो चुकी है। 

इन प्रतिबंधों को लगाया गया 

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए नाइट कफ्र्यू लगाया हुआ है। हालांकि, सरकार ने आदेश में संशोधन करते हुए यह छूट दे दी है कि रात आठ बजे के बाद घर के लिए लौटने को छूट दी जाएगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन तक भी नाइट कफ्र्यू के दौरान जाया जा सकेगा। इसके अलावा वीकेंड पर लौटते समय आपके पास वैध टिकट होना चाहिए। इसके अलावा हाईस्कूल या इंटरमीडिएट या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को रात में आने जाने की छूट रहेगी। 

30 सेंट्रल टीम महामारी रोकने के लिए केंद्र ने भेजी

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में महामारी रोकने के लिए 30 टीमों को भेजने का ऐलान किया है। यह टीमें महाराष्ट्र के तीस अति खराब जिलों में तैनात की जाएंगी।