सार
28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज करनाल में किसानों की महापंचायत (Karnal Kisan Mahapanchayat) को देखते हुए 5 जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा।
करनाल. करनाल में किसानों की महापंचायत (Karnal Kisan Mahapanchayat) के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने 5 जिलों-करनाल सहित कैथल, पानीपत, जींद और कुरुक्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। हरियाणा गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचना और अफवाहों को रोकने के लिए ऐसा किया गया है।
धारा 144 लगाई
किसानों ने 28 अगस्त को पुलिस द्वारा उन पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में महापंचायत बुलाई है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू की है। यानी एक जगह पर 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। करनाल में मंगलवार से 24 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस सर्विस सस्पेंड रहेगी। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसान लंबे समय से धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-किसानों से सिंघु बार्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
आम जनता को परेशानी से बचाने वैकल्पिक व्यवस्था
हरियाणा पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (अंबाला-दिल्ली) पर आंदोलन के चलते परेशानी हो सकती है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे एनएच-44 का उपयोग करें। करनाल शहर में प्रवेश करने से बचें।
किसान नेता ने किया था आह्वान
इससे पहले सोमवार को हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को किसान महापंचायत के रूट और कार्यक्रम का ऐलान किया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था, शांति और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने पुलिस की व्यवस्था चौकस रहेगी। बता दें कि 28 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बैठक में जा रहे थे, तभी किसानों ने उन्हें रोक लिया था। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस मामले को लेकर एसकेएम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आयुष सिन्हा ने पुलिस पर हत्या का प्रयास दर्ज करने की मांग उठाई थी।