सार

वैक्सीनेशन में मिली उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि हम वैक्सीनेशन और क्रिकेट के फील्ड दोनों में बेहतर कर रहे हैं। टीम इंडिया दोनों जगह पर जीत हासिल की है। 

नई दिल्ली। क्रिकेट और वैक्सीनेशन के फील्ड में भारत ने सोमवार को दो-दो उपलब्धियां हासिल कर ली। ओवल के मैदान में पचास साल बाद जीत हासिल करने के पहले वैक्सीनेशन को लेकर खुश करने वाली खबर आई। देश में 11 दिन के अंदर तीसरी बार देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है। अबतक कुल 69.68 करोड़ लोग कोरोना का वैक्सीन लगवा चुके हैं। 

कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जा रही है। लगातार वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। प्रोत्साहन के लिए रिकार्ड भी बनाया जा रहा है। पिछले 11 दिनों में तीसरी बार एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दिया गया। जबकि इससे पहले 27 अगस्त और फिर 31 अगस्त को भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया था। सोमवार को टीकाकरण का 234वां दिन था। 

पीएम मोदी ने दी बधाई

वैक्सीनेशन में मिली उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि हम वैक्सीनेशन और क्रिकेट के फील्ड दोनों में बेहतर कर रहे हैं। टीम इंडिया दोनों जगह पर जीत हासिल की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सोमवार का दिन भारत के लिए खास रहा। यह उपलब्धियां खुश कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें: 

किसानों से सिंघु बार्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाईकोर्ट आंदोलन की आजादी और लोगों की सुविधा पर संतुलन के लिए सक्षम

किसान महापंचायत के नाम पर पुरानी फोटो शेयर कर फंस गए राहुल गांधी, बीजेपी बोली-देश में भ्रम की राजनीति में राहुल का होता है हाथ