सार
देश में वैक्सीन की कमी नहीं होगीं। आत्मनिभर भारत योजना-3 के तहत वैक्सीन का निर्माण देश में ही कराया जाएगा। मई-जून में कोवैक्सीन का निर्माण दुगुना कर लिया जाएगा। जबकि जुलाई-अगस्त तक छह से सात गुना वैक्सीन के डोज का निर्माण लक्ष्य है। यानी 6-7 करोड़ वैक्सीन हर महीने उपलब्ध हो सकेंगे।
नई दिल्ली। देश में वैक्सीन की कमी नहीं होगीं। आत्मनिभर भारत योजना-3 के तहत वैक्सीन का निर्माण देश में ही कराया जाएगा। मई-जून में कोवैक्सीन का निर्माण दुगुना कर लिया जाएगा। जबकि जुलाई-अगस्त तक छह से सात गुना वैक्सीन के डोज का निर्माण लक्ष्य है। यानी 6-7 करोड़ वैक्सीन हर महीने उपलब्ध हो सकेंगे।
अगले महीने दुगुना वैक्सीन का निर्माण
भारत सरकार के बाॅयोटेक्नालाॅजी विभाग ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। सरकार देश में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को ग्रांट दे रही है। कंपनियों को अगले महीने तक वैक्सीन का निर्माण दुगुना करने को कह दिया गया है। इसके लिए आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा संसाधनों को बढ़ाने के साथ कंपनियां जुलाई-अगस्त तक छह से सात गुना अधिक वैक्सीन निर्माण करने लगेगी। अनुमान के मुताबिक यह करीब एक करोड़ वैक्सीन प्रति महीने बनाएंगी। जबकि सितंबर तक दस करोड़ वैक्सीन सप्लाई करने लगेगी।
भारत बाॅयोटेक को सरकार ने दिया 65 करोड़ का ग्रांट
वैक्सीन की खपत को देखते हुए भारत सरकार ने भारत बाॅयोटेक लिमिटेड हैदराबाद को अपग्रेड करने और अधिक से अधिक वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए 65 करोड़ रुपये का ग्रांट दिया गया है।
अन्य कंपनियों को भी सरकार करेगी मदद
भारत सरकार ने देश की दो अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन के लिए सहयोग करने का निर्णय लिया है।
यह दो कंपनियों भी बनाएंगी वैक्सीन
मुंबई की हाॅफकिन बाॅयोफार्मास्युटिकल काॅरपोरेशन लिमिटेडः महराष्ट्र सरकार के अधीन स्टेट पीएसई को भी केंद्र सरकार 65 करोड़ रुपये का ग्रांट उपलब्ध कराएगा। इस ग्रांट की मदद से कंपनी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाएगी ताकि अधिक से अधिक वैक्सीन का निर्माण हो सके। यह कंपनी एक महीने में 20 मिलियन डोज वैक्सीन बनाएगी। छह महीने में यह अपने संसाधन विकसित कर लेगी।
इंडियान इम्युनोलाॅजिकल लिमिटेडः हैदराबाद की यह कंपनी 15-20 मिलियन वैक्सीन डोज का उत्पादन सितंबर तक करने लगेगी।
Read this also
ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, दूसरे संयत्रों के सरप्लस आक्सीजन का भी हो उपयोगःपीएम मोदी
टाॅस्क फोर्स की रिपोर्टः चेन नहीं टूटा तो हर रोज होंगी 2320 मौतें, 15 सुझाव तत्काल लागू हों