सार

वीडियो वायरल करने का कथित आरोपी निलंबित सांसद का आरोपी ड्राइवर अचानक से गायब हो गया है। एसआईटी उसे ढूंढ़ रही है।

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कर्नाटक की राजनीति में तूफान ला दी है। एनडीए के घटक दल जेडीएस के निलंबित प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष मुखर है। प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। उधर, वीडियो वायरल करने का कथित आरोपी निलंबित सांसद का आरोपी ड्राइवर अचानक से गायब हो गया है। एसआईटी उसे ढूंढ़ रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और निलंबित जद (एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना ने अश्लील वीडियो कांड में एसआईटी से समय मांगा है। माना जा रहा है कि 15 मई तक प्रज्वल रेवन्ना भारत आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसके बारे में नहीं बताया गया है। केस दर्ज होने के बाद ही सांसद प्रज्वल रेवन्ना, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट भाग गए थे।

ड्राइवर मिसिंग...

उधर, आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का पूर्व ड्राइवर, जिसने कबूल किया था कि उसने महिलाओं के साथ जद (एस) नेता के यौन शोषण के वीडियो वाली पेन ड्राइव भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को दी थी, एसआईटी नोटिस के बाद गायब हो गया है। प्रज्वल रेवन्ना के साथ कार्तिक नामक ड्राइवर करीब 13 साल तक साथ था। करीब एक साल पहले रेवन्ना और उनके ड्राइवर कार्तिक के बीच किसी जमीन के सौदा को लेकर झगड़ा हो गया था।

एचडी कुमारस्वामी का दावा-ड्राइवर मलेशिया भेजा गया

आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के चाचा पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि ड्राइवर कार्तिक के गायब होने के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग हैं। उन्होंने राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए सवाल किया कि कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा।

डीके शिवकुमार कसा तंज

मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पूछा कि एचडी कुमारस्वामी को लगता है सब पता है। उन्हें केंद्रद सरकार से जानकारी लेने दीजिए। मैं पागल नहीं हूं कि उसे विदेश भेजूं। मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं। मुझे लोगों को छिपाकर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। देवेगौड़ा परिवार को इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि उस लड़के (कार्तिक) ने दावा किया था कि उसने प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव बीजेपी नेताओं को दी थी। पेन ड्राइव कैसे बीजेपी नेता के पास से रिलीज हुआ, इस पर पहले चर्चा होनी चाहिए। हमें असली मुद्दे से नहीं भटकना चाहिए।

अब बीजेपी के लोग क्यों नहीं जा रहे पीड़िताओं के घर

डीके शिवकुमार ने तंज कसते हुए विपक्ष के नेता आर अशोक से कहा कि अशोक अन्य मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं, इस मुद्दे पर चुप हैं। उनको बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र व अन्य नेताओं को लेकर पीड़िताओं के घर जाना चाहिए। वीडियो स्कैंडल वाली पीड़िताओं को न्याय की मांग करनी चाहिए। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी दावा करते हैं कि महिलाओं का सम्मान करते हैं तो वे लोग पीड़ित महिलाओं के घर क्यों नहीं पहुंच रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी ने दिया करण भूषण शरण सिंह को टिकट तो साक्षी मलिक ने कहा-देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया…