सार
ओमिस्योर किट से ओमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाने में आसानी होगी। इस किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है।
नई दिल्ली. कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) देश में तेजी से फैल रहा है। कोरोना के बढ़ेत मामलों के बीच ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर (Omisure) को ICMR ने मंजूरी दे दी है। को मंजूरी दे दी है। भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रोन के अब तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।
कैसे काम करेगी ओमिस्योर
ओमिस्योर टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की तरह ही काम करेगा। इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा। फिर 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाएगी जैसा कि अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में होता है। ओमीस्योर से जांच का तरीका अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से कुछ भी अलग नहीं होगा। अभी देश में ओमीक्रोन वेरियेंट से संक्रमण की जांच के लिए अमेरिकी कंपनी थर्मो फिशर की मल्टिप्लेक्स किट का इस्तेमाल हो रहा है। यह किट एस-जीन टार्गेट फेल्यो स्ट्रैटिजी पर आधारित है। ओमीक्रोन वेरियेंट एस-जीन में कई म्यूटेशन कर चुका हैं, इसलिए एसजीटीएफ स्ट्रैटिजी से ओमीक्रोन मरीजों में एस-जीन की गैर-मौजूदगी दिखती है।
आईसीएमआर (ICMR) की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure मंजूरी मिलने के बाद अब ओमिक्रोन के मामलों की जांच जल्द हो सकेगी।
देश में वैक्सीनेशन, केस, रिकवरी और टेस्टिंग की स्थिति
पिछले 24 घंटों में लगभग 1 करोड़ खुराक (99,27,797) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 146.70 करोड़ (146,70,18,464) से अधिक हो गया है। यह 1,57,38,732 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 11,007 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,43,06,414 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.13% है। पिछले 190 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें- Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता
Covid Update : सरकारी कर्मचारी नहीं लगाएं बायोमैट्रिक अटेंडेंस, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश
वक्त है संभल जाइए, Omicron को कम न आंकिए, दूसरी लहर से भी अधिक भयावह हेल्थ इमरजेंसी न झेलनी पड़ जाए