सार

246 किमी का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है। जल्द इस एक्स्प्रेस वे का उद्घाटन होने जा रहा है। इसी को लेकर रोड ट्रान्सपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली/मुंबई. 246 किमी का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है। जल्द इस एक्स्प्रेस वे का उद्घाटन होने जा रहा है। इसी को लेकर रोड ट्रान्सपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्सप्रेस हाइवे बेहद खूबसूरत लग रहा है। वीडियो में एक्सप्रेस वे का नाइट व्यू दर्शाया गया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- वास्तुकला का चमत्कार दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे का रात का खूबसूरत दृश्य एक नजर देख लो।

एक्सप्रेस वे बनाने में लगी इतनी लागत
इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 12,150 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे नेशनल कैपिटल से जयपुर की दूरी काफी घट जाएगी। पहले दिल्ली से जयपुर जाने में 5 घंटे लगते थे, लेकिन अब 2 घंटे में यह सफर किया जा सकेगा। साथ ही आर्थिक गतिविधियों को इस निर्मित एक्सप्रेस वे से काफी मदद मिलेगी। यह जानकारी प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से साझा की गई है।

देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है। इसके जरिए करीबन 1,386 किमी की दूरी को कवर किया गया है। यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आर्थिक राजधानी मुंबई की दूरी को काफी कम कर देगा। करीबन इस दूरी को 12 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा। यानी पहले 1,424 किमी की दूरी तय करना पड़ती थी लेकिन अब यह दूरी घटकर 1,242 किमी तक हो जाएगी। इसके अलावा करीबन 50 प्रतिशत समय की बचत भी की जा सकेगी। अभी फिलहाल इस दूरी को पूरा करने में 24 घंटे लगते हैं, जो घटकर 12 घंटे हो जाएगी।

इन 6 राज्यों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस वे 6 राज्यों से होकर गुजरेगा। इसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। इसमें कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, बडोडरा और सूरत जैसे बड़े शहर शामिल हैं। इस हाईवे की मदद से आर्थिक शहरों की कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी। इसमें जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोडदरा और सूरत जैसे आर्थिक शहर शामिल हैं।