सार
अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत वायुसेना को 7,49,899 आवेदन मिले हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में आवेदन नहीं मिले थे।
नई दिल्ली। अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत वायुसेना में शामिल होने के लिए देशभर के 7,49,899 युवक-युवतियों ने आवेदन दिया है। भारतीय वायु सेना की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि यह एक रिकॉर्ड है।
इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में आवेदन नहीं मिले थे। इससे पहले अधिकतम आवेदनों की संख्या 6,31,528 थी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 जुलाई थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
यह है शेड्यूल
24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। दूसरे चरण का एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी किया जाएगा। 21 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक दूसरे चरण की परीक्षा कराई जाएगी। 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा।
हुए थे हिंसक विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना सार्वजनिक किया था। इसके तहत 17 साल छह महीने से लेकर 21 साल के युवक-युवती सेना में भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं। सेना में शामिल होने वाले 25 फीसदी जवानों को नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में युवकों ने उपद्रव किया था और ट्रेनों को जला दिया था। इसके बाद सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था।
यह भी पढ़ें- इस पिता-पुत्री ने एक साथ लड़ाकू विमान उड़ाकर रचा इतिहास, बेटी बचपन से देखती थी उड़ने का सपना
बाद में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भर्ती के समय अग्निवीरों को वरीयता देने जैसे कई कदमों की घोषणा की गई। वहीं, सशस्त्र बलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने वालों को सेना में शामिल नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- राफेल से लेकर F-22 तक, ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक 10 लड़ाकू विमान