सार
गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उद्यमी प्रशिक्षण पहल के तीसरे चरण के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्किल इंडया मिशन जनजातीय महिलाओं के जीवन में तरक्की की कहानी लिख रहा है। मिशन के ग्रामीण उद्यमी ट्रेनिंग इनिशिएटिव के तहत झारखंड की जनजातीय महिलाओं को विभिन्न उद्यमों के लिए ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। राज्य में 200 महिलाओं की एक बैच की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। मंगलवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर इन महिलाओं के आत्मनिर्भरता का सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित करेंगे। झारखंड दौरे के दौरान चंद्रशेखर गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड में महिलाओं को सर्टिफिकेट बांटेंगे।
आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम
भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड में जनजातीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। महिलाओं को विभिन्न स्किल्स सीखाकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यमी परियोजना का मकसद जनजातीय समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा वित्त पोषित इस योजना के तहत जनजातीय समुदायों के समावेशी व सतत विकास के लिए उन्हें कौशल प्रशिक्षण और उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
तीसरे चरण के प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट देंगे मुख्य अतिथि
गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उद्यमी प्रशिक्षण पहल के तीसरे चरण के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे। जबकि जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विकास भारती के इस कार्यक्रम में भाजपा के वी. सतीश, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, एनएसडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदमणि तिवारी, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे।