सार

मनीष सिसोदिया ने कहा, 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हर दिन 2 सब्जेक्ट्स की ऑनलाइन क्लास होंगी। इसके लिए बच्चों को इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्टर करना होगा। हम बच्चों को एसएमएस के जरिए इसका लिंक भेजेंगे। 

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, नर्सरी से 8वीं तक के सभी बच्चों को शिक्षा अधिकार के तहत 'नो डिटेंशन पोलिसी' के अनुसार अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा, नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं के बच्चों को हर दिन एक एक्टिविटी/ प्रोजेक्ट उनके माता-पिता को एसएमएस और रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के जरिए भेजी जाएगी। 

हर दिन 2 सब्जेक्ट्स की ऑनलाइन क्लास 
मनीष सिसोदिया ने कहा, 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हर दिन 2 सब्जेक्ट्स की ऑनलाइन क्लास होंगी। इसके लिए बच्चों को इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्टर करना होगा। हम बच्चों को एसएमएस के जरिए इसका लिंक भेजेंगे। ऑनलाइन क्लास दिल्ली सरकार की स्कूल के शिक्षक लेंगे, जो रजिस्टर करेंगे उनके डेटा का पैसा सरकार देगी।

अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगी क्लास
उन्होंने कहा, ये सिस्टम अप्रैल के पहले हफ्ते से 12 वीं कक्षा के लिए शुरू कर दिया जाएगा, उसके कुछ समय बाद 10 वीं कक्षा के लिए भी शुरू किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो टीवी के जरिए भी बच्चों के लिए अलग-अलग विषयों की क्लास दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, राशनवालों कोई गड़बड़ मत करना, नहीं तो चक्की पीसोगे
अरविंद केजरीवाल ने बंद के दौरान राशनवालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, जनकपुरी में एक राशन वाला है उसके पास पूरा राशन आया था पर उसने सारा राशन बाहर की बाहर 24 घंटे में बेच दिया और भाग गया। मैंने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। ये मौका इंसानियत दिखाने का है। ईमानदारी से राशन दीजिए अगर कुछ भी गड़बड़ की तो जेल में जाना पड़ेगा।

- "मैं राशनवालों को कहना चाहता हूं अगर उन्होंने कोई गड़बड़ की, ऐसे कठिन समय में लोगो का हक मारने की कोशिश की तो उन्हें जेल में चक्की पीसने पड़ेगी।  मैं चेतावनी दे रहा हूं जनता के राशन की चोरी नही होनी चाहिए।"