सार
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू में करने विभिन्न राज्य अपने-अपने स्तर पर एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है। कई राज्य इसे लगातार बढ़ा रहे हैं, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। इस बीच कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना और जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है। दवाओं, आक्सीजन और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सरकारें कड़े एक्शन ले रही हैं। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने कहां, क्या प्रयास किए जा रहे हैं...
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं। इनमें से एक है लॉकडाउन। कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है। कई राज्य इसे लगातार बढ़ा रहे हैं, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। इस बीच कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना और जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है। दवाओं, आक्सीजन और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सरकारें कड़े एक्शन ले रही हैं। बता दें पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए केस मिले हैं। लेकिन यह अच्छी बात है कि 3.55 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।
आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने कहां, क्या प्रयास किए जा रहे हैं...
असम: ऑफिस सुबह 5 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे। 1-2 बजे तक लोग वापस घर आ सकते हैं। 2 बजे से सुबह 5 बजे तक शहरी और उप-शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा। गांवों के लिए जैसे आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है वही शहरी क्षेत्रों के लिए रहेगी। शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक संस्थान 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सुबह 5 बजे से दिन के 2 बजे तक गाड़ियों में ऑड-इवेन का नियम लागू होगा। इसका बहुत कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यह 13 तारीख सुबह 5 बजे से लागू होगा।
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आवश्यक उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 पल्स ऑक्सीमीटर बरामद हुए हैं। मुंडका पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
झारखंड: यहां लॉकडाउन(स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने सीनियर अफसरों से आज उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। अभी यहां 13 मई तक लॉकडाउन है।
मध्य प्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया-सरकार प्रदेश में नकली दवाइयों का गोरखधंधा करने वालों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान करने पर विचार कर रही है। कानूनी कार्यवाही के लिए कानून में संशोधन के लिए विधि विभाग से परामर्श किया जा रहा है। यहां के छिंदवाड़ा सिटी कोतवाली टीआई मनीष भदौरिया ने बताया-पुलिस ने 2 लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद एक मेल नर्स को 3 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, शहडोल में भी एक नर्स और दो लैब टेक्निशियन को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र: गृहमंत्री दिलीप वालसे ने कहा-जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते तब तक लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए।
शिमला: स्टेशन सुपरिटेंडेंट जोगेंद्र सिंह ने बताया-कालका-शिमला के बीच पहले 5 ट्रेनें चलती थीं। अभी हम सिर्फ एक ट्रेन चला रहे हैं। कल ही 2 ट्रेन बंद की गई हैं।
यूपी: अमरोहा के एसडीएम विवेक यादव ने बताया- आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ड्रोन द्वारा भी निगरानी की जा रही है। वहीं, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया-जीवन रक्षक औषधियों तथा चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 146 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। 1253 इंजेक्शन, 1337 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 844 ऑक्सीमीटर और 62,33,790 रुपये बरामद किए गए हैं।