07:00 PM (IST) Jun 26
बागी विधायकों को सुरक्षा देने के लिए गवर्नर ने लिखा डीजीपी को पत्र

शिवसेना के बागी विधायकों ने गवर्नर को पत्र लिखकर जान का खतरा बताया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने डीजीपी रजनीश सेठ को निर्देश दिया है कि बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कुछ नेताओं से उनके जान को खतरा है। 

06:51 PM (IST) Jun 26
शरद पवार ने दिया ये बयान

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में कहा कि एकनाथ शिंदे और उनके साथ (गुवाहाटी) गए अन्य विधायकों ने एक नया गठबंधन बनाने की बात कही है, लेकिन NCP और कांग्रेस की नीति हमारे द्वारा बनाई गई गठबंधन सरकार का समर्थन करने के लिए स्पष्ट है। MVA सरकार है (महाराष्ट्र में) और हम इसका समर्थन जारी रखेंगे। 

05:58 PM (IST) Jun 26
शरद पवार ने कहा- हम उद्धव ठाकरे के साथ

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी का पूरा समर्थन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ है... मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होने वाले नामांकन में यशवंत सिन्हा का साथ देने दिल्ली आया हूं। 

 

05:15 PM (IST) Jun 26
भंडारा विधायक का जन्मदिन मनाया गया

महाराष्ट्र के भंडारा विधायक नरेंद्र भोंडेकर का जन्मदिन गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की मौजूदगी में मनाया गया।

 

05:11 PM (IST) Jun 26
शिवसेना के वकील ने क्या कहा

शिवसेनाके वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने कहा कि शिवसेना द्वारा 16 विधायकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है। संविधान में प्रावधान है जो कहता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी पार्टी की सदस्यता छोड़ देता है तो वह अयोग्यता के लिए पात्र है। अधिवक्ता देवदत्त कामत ने कहा कि संविधान के तहत, उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में स्पीकर की शक्ति होती है और ऐसे मामलों पर निर्णय ले सकता है। विद्रोहियों द्वारा एक अनधिकृत ईमेल पते के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस टू-थर्ड मेजोरिटी की बात कही जा रही तो दलबदल विरोधी कानून की अवधारणा केवल विलय होने पर ही लागू होती है। जब तक विधायक किसी अन्य पार्टी में विलय नहीं करते, अयोग्यता लागू होती है। आज तक विलय नहीं हुआ और उन्होंने स्वेच्छा से सदस्यता छोड़ी है। 

 

05:03 PM (IST) Jun 26
शिंदे गुट की मीटिंग में सरकार बनाने पर चर्चा

गुवाहाटी में महाराष्ट्र सरकार के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे गुट की बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे ने सभी को आश्वासन दिया कि सभी के परिवारों को केंद्रीय सुरक्षा दी जा रही है। अगले 2 दिनों में सरकार गठन को लेकर भी निर्णय किया जा सकता है। शिंदे ने कहा कि मुंबई सुरक्षित कैसे पहुंचे, इसकी भी प्लानिंग की जा रही है। बैठक के दौरान डिप्टी स्पीकर के नोटिस और दलबदल कानून पर कानूनी चर्चा भी की गई।

04:59 PM (IST) Jun 26
केंद्रीय मंत्री का दावा- एमवीए सरकार 2-3 दिन की मेहमान

केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार बस 2-3 दिनों की मेहमान है। उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे की मौजूदगी में कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने चाहिए क्योंकि हम दो-तीन ही विपक्ष में रहेंगे। सरकार का समय समाप्त हो रहा है और 2-3 दिनों में सरकार गिर जाएगी। 

04:20 PM (IST) Jun 26
दलबदल करने वालों पर कानूनी कार्रवाईः शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। कई विधायक दलबदल कर असम जा चुके हैं। हमने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक 16 विधायकों को नोटिस दिया जा चुका है। 

04:06 PM (IST) Jun 26
संजय राउत ने बागियों को दी खुली चुनौती

शिवसेना नेता संजय राउत बागी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि शिवसेना विधायक पद से इस्तीफा दें और नए सिरे से चुनाव का सामना करें। राउत ने कहा कि जो लोग लौटना चाहते हैं उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं। संजय राउत ने कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) जिसमें शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं, मौजूदा संकट से बचे रहेंगे।

03:30 PM (IST) Jun 26
आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग छोड़ना चाहते हैं और वे जो पार्टी में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं। जो बागी विधायक देशद्रोही हैं, उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा।  

 

03:17 PM (IST) Jun 26
राज्यपाल ने दिए निर्देश, बढ़ाई जाए शिंदे गुट के विधायकों की सुरक्षा

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। कोश्यारी ने मुंबई के सीपी और महाराष्ट्र डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है।  

03:11 PM (IST) Jun 26
शिंदे गुट में शामिल हुए एक और मंत्री

महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही शतरंज की चालों के बीच एक और मंत्री शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत गुवाहाटी के लिए निकल चुके हैं। वे शिंदे गुट में शामिल होंगे। सावंत के आने से अब बागी मंत्रियों की संख्या 8 पहुंच गई है। 
 

02:54 PM (IST) Jun 26
बागी विधायकों की बैठक का इंतजार

गुवाहाटी का रेडिसन ब्लू इस समय महाराष्ट्र की राजनीति का केंद्र बन गया है। शिवसेना के बागी विधायक और मंत्री यहीं जमे हुए हैं। मुंबई में शिवसेना के हमले जारी हैं तो गुवाहाटी में भी मीटिंग और बैठक होने की सूचना मिली है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार ने बागी विधायकों व उनके परिवार को वीआईपी सुरक्षा दी। फिलहाल बैठक जारी है और उसमें होने वाले फैसले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। 

02:30 PM (IST) Jun 26
आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर निशाना

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि दुख है कि जिस असम में बाढ़ आई है, जहां लोगों के लिए रहने के लिए जगह नहीं है वहां विधायकों पर पैसा खर्च किया जा रहा है। यह बात लोगों को सोचनी चाहिए। इस देश में लोकशाही है या नहीं यह भी सोचना जरूरी है क्योंकि यह (BJP) इसको विकल्प की तरह ले रहे हैं। 
 

01:41 PM (IST) Jun 26
शिवसेना की युवा कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र में राजनैतिक संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे कलिना, सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल हुए। 

 

01:35 PM (IST) Jun 26
मुंबई सहित कई शहरों में बवाल, बागियों के परिवार को भी सुरक्षा

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसैनिकों का विरोध मुंबई सहित कई शहरों में किया जा रहा है। नागपुर व नासिक में भी शिवसेना ने शिंदे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कि महाराष्ट्र में रहने वाले उनके परिवारों को भी सुरक्षित किया जाएगा क्योंकि सुरक्षा कवच में गृह सुरक्षा दल शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय को की गई एक सिफारिश के बाद विधायकों को सुरक्षा की मंजूरी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके परिवारों को महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के कारण उनकी शारीरिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का सामना करना पड़ रहा है। आदेश में कहा गया है कि लगभग चार से पांच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कमांडो, पाली में प्रत्येक विधायक को महाराष्ट्र में सुरक्षा प्रदान करेंगे।


 

01:23 PM (IST) Jun 26
नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाएगा एकनाथ शिंदे खेमा

जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता के पद से हटाने के महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर कानूनी राय लेने के बाद एकनाथ शिंदे खेमा अदालत का दरवाजा खटखटाएगा। शिंदे गुट का कहना है कि डिप्टी स्पीकर को नोटिस का जवाब देने के लिए बागी विधायकों को कम से कम 7 दिन का समय देना चाहिए था। 

01:19 PM (IST) Jun 26
इन बागी नेताओं को मिली सुरक्षा

सूत्रों की मानें तो बागी नेता रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावनकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन भुमारे को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। 

12:44 PM (IST) Jun 26
बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने दी सुरक्षा

महाराष्ट्र में चल रहे ताजा घटनाक्रम में नया डेवलपमेंट हुआ है। मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं की धमकी को देखते हुए बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को Y+ श्रेणी के सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा कवच प्रदान किया है।
 

 

12:13 PM (IST) Jun 26
उद्धव ठाकरे के पोस्टर पर किया पेंट

महाराष्ट्र में सियासी बवाल बढ़ता ही जा रहा है और अब उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे के समर्थक भी आमने-सामने आ गए हैं। एकनाथ शिंदे खेमे के समर्थकों ने ठाणे में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों पर पेंट लगाया।