सार

दिल्ली से चलकर गाजियाबाद के रास्ते मेरठ तक जाने वाली पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन यानि नमो भारत ट्रेन ने इतिहास रच दिया है। पहले ही दिन 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने ट्रेन की यात्रा की है।

 

NaMo Bharat Train. दिल्ली और मेरठ के बीच की दूसरी को चंद घंटों में पूरी करने वाली पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन शनिवार से स्टार्ट हो गया। पहले ही दिन इस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानि नमो भारत ट्रेन ने इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन 10 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स ने ट्रेन की यात्रा की है। यह ट्रेन नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक का सफर तय कर रही है। एनसीआरटीसी ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी कि पहले दिन 10 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स ने ट्रेन से सफर किया है।

नमो भारत ट्रेन 17 किलोमीटर का सफर जारी है

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कमर्शियल परिचालन चालू कर दिया गया है। इस दौरान पैसेंजर्स का उत्साह देखते ही बना। शनिवार को मॉर्निंग में 6 बजे से ट्रेन का परिचाल स्टार्ट किया गया है। इसकी यात्रा करने के लिए यात्रियों में होड़ मची रही। कई पैसेंजर्स तो मॉर्निंग में 5 बजे से पहले ही स्टेशन पहुंच गए थे ताकि टिकट मिल सके और वे इस ट्रेन का आनंद ले सकें। एनसीआरटीसी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लोग दिल्ली ही नहीं मुरादनगर जैसे दूर-दराज से भी ट्रेन की यात्रा करने के लिए आ गए। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने भी 'नमो भारत' ट्रेन सेवा के चालू होने के बाद उद्घाटन दिवस पर यात्रा की। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सुबह भारत की पहली 'नमो भारत' ट्रेन के यात्रियों के पहले समूह का स्वागत किया और प्लेटफार्मों और कोचों में उनके साथ बातचीत भी की।

पहली जर्नी करने वाले बने फर्स्ट राइडर

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के पहले समूह को 'फर्स्ट राइडर' के रूप में भी स्वीकार किया गया है और सभी को प्रमाण पत्र दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि नमो भारत ट्रेनें हाईटेक फीचर्स और कई यात्री सुविधाओं से लैस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को साहिबाबाद स्टेशन पर इस ट्रेन का अनावरण करके दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के इस खंड का उद्घाटन किया और ट्रेन में यात्रा भी की। अधिकारियों ने कहा कि यात्री सेवाएं रात 11 बजे तक जारी रहेंगी 21 अक्टूबर को सप्ताहांत होने के कारण ज्यादा भीड़ की उम्मीद रही और वैसा ही देखा गया। एनसीआरटीसी ने शाम को बयान में कहा कि उम्मीद है कि 'नमो भारत' ट्रेन यात्रियों की संख्या आखिरी अपडेट के अनुसार सेवाओं के पहले ही दिन आसानी से 10,000 का आंकड़ा पार कर गई है।

भारत की पहली सेमी हाई स्पीड रीजनल ट्रेन सर्विस

यह भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड रीजनल रेल सर्विस है। यह तेज गति और नवीनतम तकनीक के साथ क्षेत्रीय यात्रा को नए सिरे से बेहतर बनाने की पहल है। आरआरटीएस की यह पहल नई रेल-आधारित, सेमी-हाई-स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम है। इसकी डिजाइन 180 किमी प्रति घंटे और परिचालन गति क्षमता 160 किमी प्रति घंटे तय की गई है। यह साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्राथमिकता वाले पहले खंड में चलाई जा रही है। इस ट्रैक पर फिलहाल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो जैसे 5 स्टेशन हैं।

यह भी पढ़ें

PM Modi का महामंत्र: जब तक देश में एक भी गरीब है, हम चैन से नहीं बैठने वाले