सार

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा धांधली में शामिल रैकेट के 8 लोगों को सोमवार को अरेस्ट किया था। यह रैकेट, प्रतियोगियों के स्थान पर दूसरे विशेषज्ञ लोगों को परीक्षा में बिठाते थे। इसके लिए यह सभी डॉक्यूमेंट्स में भी फेरबदल करते थे। 

नई दिल्ली। NEET परीक्षा पास कराकर मेडिकल में दाखिला कराने वाला गिरोह 20-20 लाख रुपये में एक-एक सीट को बेचता था। 5 लाख रुपये साल्वर को दिए जाते। सीबीआई ने नीट प्रवेश परीक्षा में साल्वर को बैठाकर परीक्षा पास कराने की धांधली करने वाले गिरोह से पूछताछ के बाद यह दावा किया है। सोमवार को सीबीआई ने 8 लोगों को नीट प्रवेश परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा दिलाने का ठेका लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

चार राज्यों में फैला है गिरोह का नेटवर्क

केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा आठ लोगों की गिरफ्तारी के बाद चार राज्यों में गैंग के नेटवर्क का पता लगाया है। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि प्रत्येक सीट की कीमत ₹ 20 लाख है, जिसमें से 5 लाख उस व्यक्ति को दिए जाते हैं जो छात्र की जगह पर बैठता था और नीट का प्रश्नपत्र साल्व करता था। सूत्रों ने कहा कि बाकी बिचौलियों और अन्य लोगों द्वारा साझा किया जाता है।

मास्टरमाइंड सफदरजंग का रहने वाला

सीबीआई के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्यों से पता चला कि नीट एंट्रेंस दिलाने वाले गैंग का मास्टरमाइंड सफदरजंग का रहने वाला है। मास्टरमाइंड सुशील रंजन ही है जिसने नेटवर्क को तैयार किया और सारी डीलिंग उसने खुद की है। अधिकारियों ने बताया कि यह रैकेट बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय है।

सोमवार को पकड़ा गया था गैंग

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा धांधली में शामिल रैकेट के 8 लोगों को सोमवार को अरेस्ट किया था। यह रैकेट, प्रतियोगियों के स्थान पर दूसरे विशेषज्ञ लोगों को परीक्षा में बिठाते थे। इसके लिए यह सभी डॉक्यूमेंट्स में भी फेरबदल करते थे।  गैंग NEET यूजी परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों को फंसाकर उनको पास कराने के नाम पर पैसे वसूलता है और दूसरों को उनके नाम पर परीक्षा दिलाता। सीबीआई ने बताया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों के यूजर आईडी और पासवर्ड एकत्र किए और वांछित परीक्षा केंद्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक संशोधन किए। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वे परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रॉक्सी कैंडिडेट्स के उपयोग की सुविधा के लिए तस्वीरों के मिश्रण और मॉर्फिंग की प्रक्रिया का भी उपयोग करते हैं।

क्या होता है NEET-UG प्रवेश परीक्षा?

मेडिकल स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए अखिल भारतीय स्तर पर NEET-UG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसको क्वाालिफाई करने के बाद मेरिट के आधार पर बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी मुर्मु: ओडिशा के आदिवासी गांव से रायसीना हिल तक का कैसे तय किया सफर, गांव में अभी से जश्न शुरू

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP