सार
नया साल 2025 कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, बैंकिंग से लेकर टेक्नोलॉजी तक। यूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ेगी, पेंशन नियम बदलेंगे, किसानों को आसान लोन मिलेगा और भी बहुत कुछ।
New Year 2025 changes: साल 2024 को अलविदा बोलने के साथ हैप्पी न्यू ईयर 2025 का स्वागत कई बड़े बदलावों संग किया जाने वाला है। न्यू ईयर आपके जीवन में कई तरह के बदलावों को लेकर आ रहा है। आपके बैंकिंग से लेकर लग्जरी और टेक्नोलॉजी में तमाम बदलाव पहली जनवरी से होने जा रहा है। इन बदलावों से आपके जीवन पर भी प्रभाव पड़ने जा रहा, आईए जानें इनके बारे में...
- डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए सरकार ने आपके फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट लिमिट को 5 हजार से बढ़ाते हुए दुगुना यानी 10 हजार रुपये करने का फैसला किया है। पहली जनवरी से आप फीचर फोन से दस हजार रुपये तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- आप पेंशन होल्डर हैं तो आपके लिए न्यू ईयर गिफ्ट में सरकार ने पेंशन निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव कर किया है। अब पेंशनर्स पहली जनवरी से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। अभी तक जिस बैंक या ब्रांच में अकाउंट होता था, वहीं से पेंशन ले सकते हैं।
- किसानों को न्यू ईयर में बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक लोन बैंक दे सकते हैं। लोन लेने की सुविधा आरबीआई ने प्रदान किया है। अब किसान पहली जनवरी से दो लाख रुपये तक लोन बिना गारंटी के ले सकता है। पहले यह सुविधा 1.6 लाख रुपये तक की थी।
- मोबाइल यूजर्स के लिए भी नया साल बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। अब केवल कॉल करने वाले यूजर्स के लिए टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक का नया ऑप्शन देना होगा। यह उन यूजर्स के लिए है जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। उनके लिए टेलीकॉम कंपनियां सस्ता पैक ऑफर देंगी। पहले कॉलिंग करने वालों को भी डेटा रिचार्ज कराना होता था।
- न्यू ईयर पर नई गाड़ी खरीदने वालों को झटका लगने जा रहा है। पहली जनवरी से चार पहिया वाहन महंगी हो जाएंगी। यही नहीं बाइक और कमर्शियल व्हिकल भी दो से तीन प्रतिशत महंगी हो जाएंगी।
- अगर आप पुराना वर्जन वाला व्हाट्सएप चलाते हैं तो न्यू ईयर में आपको परेशानी उठानी होगी। पहली जनवरी से एंड्रायड 4.4 यानी किटकैट वर्जन या उसके पहले वाले वर्जन काम करना बंद कर देंगे। पहले अपडेट वर्जन काम करता था।
- एयर पॉल्युशन को कंट्रोल करने के लिए गाड़ियों में अब भारत स्टेज-7 को लागू किया जाएगा। 2019 से बीएस-6 लागू था। पहली अप्रैल से बीएस-7 लांच हो जाएगा।
- पहली जनवरी से शिक्षा मंत्रालय की नो डिटेंशन पॉलिसी को प्रभावी कर दिया जाएगा। इसके बाद 5वीं और 8वीं के फेल स्टूडेंट्स को बिना पास हुए अगली क्लास में प्रमोशन नहीं मिलेगा। अभी तक हाईस्कूल के पहले तक स्टूडेंट्स प्रमोट कर दिए जाते थे।
- 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स को कोचिंग सेंटर्स में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा करने वाले कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई होगी और जुर्माना लगेगा। पूर्व में उम्र या विज्ञापन को लेकर कोई नियम या मानक तय नहीं था। अब सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
- विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री अब भारत में भी पढ़कर लिया जा सकेगा। इसके लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं। भारत में इन कोर्स की पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में होगी। पहले विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री के लिए विदेश जाना होता था।
- अग्निवीर योजना से रिटायर हुए जवानों को सीआईएसएफ या बीएसएफ की भर्ती में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट का प्रावधान है। 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में नियमित सर्विस में लेने का नियम पहले से ही है।
यह भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा ‘सॉरी’, अशांत मणिपुर को लेकर कर दिया बड़ा दावा