सार

नोकिया से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पेका लैंडमार्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें भारत के 6जी नेटवर्क के लक्ष्य पर भी बातचीत की गई।

 

Nokia CEO Meets PM Modi. नोकिया से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पेका लैंडमार्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मीटिंग के दौरान नोकिया सीईओ ने यह डिस्कस किया कि भारत में 5जी नेटवर्क के लिए ब्रांड ने किस तरह का रोल निभाया है। मीटिंग के बाद नोकिया सीईओ ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात का मौका और हमने यह चर्चा की कैसे भारत के 5जी नेटवर्क के लिए ब्रांड ने भूमिका निभाई और किस तरह से भारत के 6जी टार्गेट को पूरा करने में हम सहभागी हो सकते हैं।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस ट्वीट को रि-ट्वीट किया और कहा कि यह मुलाकात बेहद अच्छी रही। हमने समाज की भलाई में तकनीकी के बेहतर इस्तेमाल को लेकर चर्चा की। हमने भारत में नेक्स्ट जेनरेशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेश पर भी विस्तार से बात की है। नोकिया के सीईओ पेका लैंडमार्क और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की है। इसमें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के अगले चरण में नोकिया की भूमिका और भारत में 5जी नेटवर्क के विस्तार में ब्रांड की उपयोगिता पर चर्चा की गई। साथ ही भारत में 6जी के लक्ष्य का प्राप्त करने में ब्रांड की क्या भूमिका हो सकती है, यह भी चर्चा का विषय रहा।

 

 

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और नोकिया सीईओ के बीच समाज की भलाई में तकनीकी के इस्तेमाल को लेकर विस्तार से बातचीत की गई है। भारत नेक्स्ट जेनरेशन डिजिटल इंफ्रांस्ट्रक्चर तैयार कर रहा है, यह भी चर्चा का मुख्य बिंदु रहा। नोकिया की स्थापना 1865 में हुई और तब से नोकिया कारपोरेशन मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेश के फील्ड में अग्रणी बना हुआ है। नोकिया ने 2000 में 2जी जीएसएम तकनीकी लांच किया। 2011 में 3जी और 2012 में 4जी तकनीक लाया। साथी ही 2022 में 5जी तकनीक में भी महत्वपूर्ण भूमिका ब्रांड ने निभाई है।

यह भी पढ़ें

राज्यसभा नामिनेशंस: पीयूष गोयल ने कहा- 'पीएम ने ऑस्कर की तरह आउटस्टैंडिंग पर्सनैलिटीज को चुना'