सार

संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। आज विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर आएंगे। मणिपुर हिंसा को लेकर आज भी भारी हंगामा होने के आसार हैं।

 

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज छठा दिन है। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इससे लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज प्रभावित है। इस बीच आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने के आसार हैं। विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े में आए हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में जवाब दें। विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

मानसून सत्र के छठे दिन क्या हुआ?

  • राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भारत की विदेश नीति में हुए नए विकास पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के बाद विपक्षी सांसदों पर बयान दिया। पीयूष गोयल ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर मामले पर भी राजनीति हो रही है। ये भारत के सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि जो लोग काले कपड़े पहन रहे हैं वे देश की बढ़ती ताकत को समझें। उनका वर्तमान, अतीत और भविष्य काला है। हमें उम्मीद है कि उनके जीवन में भी रोशनी होगी।"
  • राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन चल रहा है। हम मांग कर रहे हैं कि पीएम वहां आएं और बयान दें, लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं। क्या वह आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान देंगे? उन्हें लोकतंत्र में कोई रुचि नहीं है, कोई आस्था नहीं है। वह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते हैं। वह संसद का अपमान कर रहे हैं।
  • राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भाषण दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा, इसके बाद इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
  • भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
  • लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं।
  • संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा था कि 2023 में आप (विपक्ष) फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाएं। इसके लिए तैयारी कीजिए। वे लोग तैयारी करके आए, लेकिन उनमें विभाजन भी है। कांग्रेस ने अपने स्वभाव के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के लिए विपक्षी दलों से राय नहीं ली। विश्वास तो पहले विपक्षी दलों को एक-दूसरे पर होना चाहिए। उन्हें बाद में दूसरों के विश्वास पर बात करनी चाहिए। मोदी जी के बारे में लोगों ने अपना विश्वास 2014 और 2019 में दिखाया है। वे 2023 में भी इसे दिखाएंगे।”
  • संसद के बाहर विपक्षी दलों के सांसदों ने नारेबाजी की है। काले कपड़े पहनकर आए सांसदों ने 'मणिपुर पर चर्चा हो' के नारे लगाए।
  • राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष की क्या रणनीति होगी इसके लिए INDIA गठबंधन के नेताओं ने बैठक की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में हुई इस बैठक में विपक्ष दलों के नेता काले कपड़े में दिखे।
  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। 
  • राजद सांसद मनोज झा, द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नसीर हुसैन और दीपेंद्र हुडा और आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया।

यह भी पढ़ें- Video: मणिपुर हिंसा पर हंगामे से भड़कीं स्मृति ईरानी, राज्यसभा में दिखाया रौद्र रूप, राहुल गांधी पर लगाया आग लगाने का आरोप