पीएम मोदी ने पटना में कहा कि देश के सांसद के रूप में, राज्य के विधायक के रूप में हमारी ये भी ज़िम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं। पक्ष विपक्ष के भेद से ऊपर उठकर, देश के लिए, देशहित के लिए हमारी आवाज़ एकजुट होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने आज़ाद भारत को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया। लोकनायक जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगजीवन राम जैसे नेतृत्व इस धरती पर हुए। जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ, तो भी उसके खिलाफ बिहार ने सबसे आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका।
- Home
- National News
- PM Modi Visit: झारखंड में विकास की बात, बिहार में लोकतंत्र की सौगात पर जमकर बोले पीएम मोदी
PM Modi Visit: झारखंड में विकास की बात, बिहार में लोकतंत्र की सौगात पर जमकर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार-झारखंड का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले झारखंड के देवघर पहुंचकर करीब 17 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का उद्धाटन किया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण देवघर एयरपोर्ट व देवघर एम्स रहा। इसके बाद पीएम रोड शो करते हुए बाबा बैजनाथ धाम पहुंचे। वहां करीब 20 मिनट पूजा करने के बाद उन्होंने देवघर कालेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे पीएम मोदी पटना पहुंचे। पटना में बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह को पीएम ने संबोधित किया। इससे पहले पीएम ने शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया और परिसर में कल्पतरू का पौधा लगाया। कार्यक्रम के बाद पटना में भव्य रोड शो के बाद पीएम के झारखंड-बिहार दौरे का समापन हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने क्या-क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें यह लाइव ब्लाग...
मिलकर हराएं लोकतंत्र की चुनौतियां
पटना में पीएम ने किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया है।
बिहार का अपना समृद्ध इतिहास
बिहार के पटना पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी।
कई गुना लौटाता है बिहार
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का ये स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है। आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है। मैं इस स्नेह के लिए बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूं।
तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए मांगा भारत रत्न
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग की है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने पीएम का स्वागत किया। सीएम नीतीश कुमार व विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया है।
पीएम ने किया शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया है। विधानसभा भवन के 100 पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है। पीएम ने 40 फीट उंटे स्तंभ का लोकार्पण किया। साथ ही परिसर में कल्पतरू का पौधा भी लगाया। मंच पर पहुंचने पर मोदी जिंदाबाद के नारे लगे।
बिहार विधानसभा पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा परिसर पहुंच चुके हैं। उन्होंने शताब्दी स्तंभ का अवलोकन किया है। विधानसभा भवन परिसर पहुंचने पर पीएम का स्वागत किया गया।
पटना एयरपोर्ट से निकलेगा पीएम का काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। अब पीएम का काफिला वहां से निकल चुका है। प्रधानमंत्री सीधे बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित शताब्दी समापन समारोह में पहुंचेंगे। पीएम यहां पर शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
पटना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट आपरेशन बंद कर दिया गया है। आधा घंटा पहले ही फ्लाइट आपरेशन बंद कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार स्वागत करेंगे।

शार्टकट की राजनीति पर बरसे पीएम
झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शार्टकट की राजनीति बहुत आसान होती है। शार्टकट अपनाकर लोगों से वोट लेना। उन्हें मेहनत नहीं करनी होती लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है जिस देश की राजनीति शार्टकट पर आधारित हो जाती है उसका एक दिन शार्ट सर्किट हो जाता है। पीएम ने कहा कि केदारनाथ धाम में जब वहां पुनर्निर्माण नहीं हुआ था और सुविधाएं नहीं बढ़ी थी तो कपाट खुलने के शुरुआती 2 महीनें में औसतन 2 से 2.5 लाख यात्री वहां आते थे। इस साल कपाट खुलने के शुरुआती 2 महीनों में ही करीब 9 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएंः पीएम मोदी
झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जबसे काशी में विकास ने गति पकड़ी है, काशी विश्वनाथ परिसर का सौन्दर्यकरण हुआ है, बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। तीन साल पहले की तुलना में इस साल वाराणसी में अभी तक 3 गुना अधिक यात्री आए हैं। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार के लिए बहुत गर्व की बात है कि 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को हमने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। धरती आबा बिरसा मुंडा के बेहतरीन और आधुनिक संग्रहालय के निर्माण का सौभाग्य भी हमें ही मिला है।
पीएम मोदी ने झारखंड में कहा कि बीते वर्षों में जिन भी तीर्थ स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया, वहां यात्रियों, पर्यटकों की संख्या अनेक गुना बढ़ गई है। इसका सीधा लाभ वहां रहने वाले, आस-पास के लोग, आस-पास के जिलों के लोगों को हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पर्यटन दुनिया के अनेक देशों में एक आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बना हुआ है। आज पूरी दुनिया में अनेक देश हैं, जिनकी पूरी अर्थव्यवस्था सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों के भरोसे चल रही है। कहा कि भारत के कोने-कोने में पर्यटन की शक्ति अपार है, बहुत सामर्थ्य पड़ा हुआ है, हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद कोई आकर एक-दो पत्थर लगाकर जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी।
पूरे देश ने देखी देवघर की दीवाली
झारखंड में देवघर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल देवघर की दिवाली....पूरा देश देख रहा था कि जब विकास की गंगा बहती है, तब जन-जन के दिल में कितना आनंद होता है। वो कल आपने दीपक जलाकर पूरे देश को संदेश दे दिया है।

जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की। पहली बार बाबा धाम पहुंचे पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा कर प्रधानमंत्री ने देश की खुशहाली मांगी। पांच पुरोहितों ने उनकी पूजा संपन्न कराई। पीएम ने भोलेनाथ पर दूध अर्पित किया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर में किसी के आने की अनुमति नहीं थी। करीब 20 मिनट तक मोदी ने पूजा की। उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया। पूजा के बाद वे जनसभा स्थल चले गए। उनके जाने के बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। पीएम जनसभा को संबोधित कर रहे है।
गर्भगृह में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वे करीब 3 बजे बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे। गेट पर पूर्व मंत्री केएम झा, सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सभा के अध्यक्ष डा. सुरेश भारद्वाज ने पीएम का स्वागत किया।
पीएम मोदी का पुष्पवर्षा से स्वागत
ऐतिहासिक बाबा नगरी देवघर की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने वाहन को रोककर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान देवघरवासियों ने पीएम का अभिनंदर पुष्पवर्षा कर किया। सड़कों पर फुल बिछाकर लोगों ने मोदी का कई जगह स्वागत किया। देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक तकरीबन 40 मिनट का रोड शो हुआ। देवघर में जिस सड़क से पीएम मोदी गुजरे, उन सड़कों के दोनों तरफ होर्डिंग, पोस्टर और कटआउंट लगाए गए।

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट, देवघर एम्स सहित 16 हजार 8 सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया है। इसके बाद वे एयरपोर्ट से एक रोड शो के निकाल रहे हैं जिसमें भारी भीड़ उमड़ी है। पीएम मोदी अपने ही अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम, बम-बम भोले और मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा की। रोड के दोनों तरफ जनसैलाब लगा हुआ है। इस भीड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। दूर-दूर से लोग अपने पीएम को देखने आए हुए थे। फिलहाल पीएम का काफिला देवघर के बाबा मंदिर पहुंच गया है। इस दौरान लोग अलग-अलग वेशभूषा में भी नजर आए। रोड शो के दौरान पुरुष महिलाओं सहित स्कूली बच्चे भी उनकी एक झलक पाने को उत्साहित दिखे।
पूजा के लिए निकले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट सहित तमाम योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद वे सीधी बाबा वैजनाथ मंदिर के लिए निकल पड़े हैं।
क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। पीएम ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।

सब बाबा बैजनाथ का आशीर्वादः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर में देवघर हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा।
पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। यह एयरपोर्ट 401 करोड़ की लागत से 600 एकड़ में बनाया गया है।