सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना का दौरा किया और राष्ट्रपति इरफान अली के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भी बात की और कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

जॉर्जटाउन (गुयाना): 'कैरिबियन (वेस्ट इंडीज) देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत उत्सुक है।' वेस्ट इंडीज के गुयाना दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद, दोनों देशों ने दवा, ऊर्जा, कैरिबियन में UPI डिजिटल भुगतान सेवा शुरू करने सहित 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया। 56 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने गुयाना का दौरा किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सहयोग आर्थिक सहयोग, कृषि और खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और दवा, विज्ञान, UPI और नवाचार के क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करेगा। उन्होंने वेस्ट इंडीज में UPI सेवा शुरू होने पर खुशी जताई और कहा कि यह UPI सेवा शुरू करने वाला सातवां देश होगा।

निज्जर हत्याकांड की साजिश मोदी को पता थी: रिपोर्ट
कनाडा के सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता था, कनाडा के 'द ग्लोब एंड मेल' अखबार ने बुधवार को यह रिपोर्ट दी। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को 'झूठा प्रचार' बताकर खारिज कर दिया है।

विदेश सचिव रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया नहीं देते। लेकिन रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों का हवाला दिया गया है। यह एक झूठा अभियान है।' हाल ही में कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या में भारत के गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका होने का आरोप लगाया था।

प्रवासी भारतीयों से मोदी की बातचीत
तीन देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने दौरे के आखिरी चरण में गुयाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। लगभग 50 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने गुयाना का दौरा किया है। नाइजीरिया और ब्राजील के बाद गुयाना पहुंचे मोदी का प्रवासी भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। पारंपरिक वेशभूषा में, हाथों में तिरंगा लेकर, नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने प्रवासी भारतीयों से बातचीत की।

मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'गुयाना में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे और उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद। अपनी जड़ों से जुड़े रहने में दूरी कभी बाधा नहीं बनती। विभिन्न क्षेत्रों में समुदाय को आगे बढ़ते देखकर खुशी हुई।' गुयाना में 3 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं।

इससे पहले गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। भारत और गुयाना के बीच घनिष्ठ संबंधों के प्रतीक के रूप में 'जॉर्जटाउन सिटी की' सौंपी गई।