सार

पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज से जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत स्कीम अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है। और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही है।

श्रीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज से जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत स्कीम अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है। और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही है।

डीडीसी चुनाव पर क्या कहा?

  • "डीडीसी चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव ने लोकतंत्र में विश्वास बढ़ाया है। गरीब से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अब पंचायतों का दायित्व काफी बड़ा है। इसका लाभ जम्मू कश्मीर में भी दिख रहा है।" 
  • "जिला विकास परिषद के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है। जम्मू-कश्मीर के हर मतदाता के चेहरे पर मुझे विकास के लिए एक उम्मीद नजर आई। इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का काम किया है।" 
  • "जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई। उमंग नजर आई। जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं। डिस्ट्रिक डेवलेपमेंट काउंसिल के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है। मैं चुनावों के हर फेज में देख रहा था कि कैसे इतनी सर्दी के बावजूद, कोरोना के बावजूद, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बूथ पर पहुंच रहे थे।"
  • "आज हम लोगों को ये विश्वास दिलाने में सफल हुए हैं कि परिवर्तन संभव है। परिवर्तन उनके चुने हुए प्रतिनिधि ला सकते हैं, जमीनी स्तर पर लोकतंत्र लाकर हम लोगों की आकांक्षाओं को अवसर दे रहे हैं।"


प. बंगाल सरकार पर साधा निशाना 

  • "आयुष्मान कार्ड देशभर में काम आएगा। चेन्नई, मुंबई समेत कई शहरों में तो आपका इलाज हो सकता है, पर बंगाल में नहीं, क्योंकि वहां की सरकार ने आयुष्मान योजना लागू नहीं की है। देश में कहीं भी ये कार्ड मिलाकर आपको इलाज की सुविधा मिल जाएगी।"

 

जम्मू-कश्मीर में सरकार का काम 

  • "जम्मू और श्रीनगर में दो कैंसर अस्पताल और दो एम्स बन रहे हैं। जम्मू में आईआईटी और आईआईएम की स्थापना से छात्रों को मदद मिलेगी। 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी है। हम कनेक्टिविटी पर भी काम कर रहे हैं। चिनाब के सबसे ऊंचे पुल को देखकर किस का सिर गर्व से ऊंचा नहीं होगा।" 
  • "आज जम्मू कश्मीर आयुष्मान भारत- सेहत स्कीम शुरु की गई है। इसमें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा तो जीवन में कितनी बड़ी सहूलियत आएगी। अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था। सेहत योजना के बाद यही लाभ सभी 21 लाख परिवारों को मिलेगा।
  • "बीते 2 वर्षों में 1.5 करोड़ से ज्यादा गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है। इससे जम्मू कश्मीर के लोगों को भी मुश्किल समय में बहुत राहत मिली है। यहां के करीब 1 लाख गरीब मरीजों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया गया है।"
  • "कोरोना महामारी के दौरान जम्मू-कश्मीर में करीब 18 लाख सिलेंडर रिफिल कराए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए। लेकिन इसका मकसद सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं, ये लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की भी कोशिश है।"  

 

पीएम ने अटल जी पर क्या कहा?

  • "अटल जी का जम्मू कश्मीर से एक विशेष स्नेह था। अटल जी इनसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात को लेकर हम सबको आगे के काम के लिए दिशा-निर्देश देते रहे हैं। आज जम्मू कश्मीर इसी भावना को लेकर आगे बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को जीत लिया है।"

 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा

  • "जम्मू-कश्मीर ने यूनियन टेरेटरी बनने के एक साल के अंदर पंचायत चुनाव करा दिए। दिल्ली में कुछ लोग दिन-रात, आए दिन मोदी को टोकते रहते हैं, रोकते रहते हैं, मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं।"
  • "पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे। आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था। लेकिन, वहां जो सरकार (कांग्रेस) है, इस मामले को लगातार टाल रही है।" 
  • "पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में लोकल बॉडी पोल्स हुए थे। इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है। इतने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे। केंद्र लगातार कोशिश कर रहा है कि गांव के विकास में गांव के लोग ही आगे आएं। पंचायती राज से जुड़े लोगों को ज्यादा ताकत दी जा रही है।"
     

बॉर्डर पर रहने वालों के लिए क्या कहा?

  • "सीमा पर होने वाली शैलिंग हमेशा से चिंता का विषय रही है, इसके समाधान के लिए बॉर्डर पर बंकर बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर बड़ी तादाद में ना सिर्फ बंकर बनाए गए हैं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेना और सुरक्षा बलों को भी खुली छूट दी गई है।" 
  • "हमारे देश में जिन लोगों ने दशकों तक शासन किया उनकी एक बहुत बड़ी भूल ये रही कि उन्होंने देश के सीमावर्ती इलाकों के विकास को पूरी तरह नजरअंदाज किया। उनकी सरकारों की इस मानसिकता ने जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट को पिछड़ेपन में रहने के लिए मजबूर कर दिया।" 
     

 

कार्यक्रम में मनोज सिन्हा और अमित शाह भी मौजूद थे

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और अमित शाह भी मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ऐसी शुरुआत होने जा रही है जो जम्मू-कश्मीर के छोटे से छोटे नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करेगी। 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त मिलेंगी, हर कश्मीरी भाई-बहन के लिए आज ये योजना शुरू हो रही है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) सेहत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर की 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर के नागरिकों को देश भर के 24,148 अस्पतालों में पोर्टेबिलिटी के तहत बीमा की सुविधा मिलेगी।

5 लाख रुपए का हेल्थ कवर मिलेगा

इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपए तक हेल्थ कवर मिल पाएगा। जम्मू कश्मीर में सभी व्यक्तियों और समुदायों को गुणवत्ता और सस्ती आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। 

क्या है आयुष्मान भारत योजना ?
2018 में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। आयुष्मान योजना से जुड़े लाभार्थी प्राइवेट अस्पतालों में भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना के लिए किसी को एक भी पैसा नहीं देना होता। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है। इसका उद्देश्य 50 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है, जो भारतीय आबादी का 40% हैं।