सार
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 7वीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत 6G में दुनिया का नेतृत्व करेगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 7वीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत 6G में दुनिया का नेतृत्व करेगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले साल हमने इसी कार्यक्रम में 5G का रोलआउट देखा था। 5G लॉन्च के एक साल के भीतर ही भारत में करीब 4 लाख 5G बेस्ड स्टेशन बन गए हैं। इनसे देश के 97 फीसदी शहरों और 80 फीसदी से ज्यादा आबादी को कवर किया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "भारत में पिछले एक वर्ष में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड करीब तीन गुना बढ़ गई है। मोबाइल ब्रॉडबैन्ड स्पीड के मामले में भारत एक समय 118वें स्थान पर था। आज 43वें स्थान पर हम पहुंच गए हैं। हम न सिर्फ भारत में तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं।"
6G में भारत दुनिया को लीड करेगा
पीएम ने कहा, "हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था शायद नई पीढ़ी को पता नहीं होगा। हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ, लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है कि अब 6G में भारत दुनिया को लीड करेगा। इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड में सुधार सिर्फ रैंकिंग और नंबर के लिए नहीं होते। ये इज ऑफ लिविंग को बढ़ाते हैं।"
जीयो ने पेश की जियो स्पेस फाइबर सेवा
7वीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी के साथ रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी भी मौजूद थे। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड पर था। जियो ने भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा प्रस्तुत की। इसे 'जियो स्पेस फाइबर' के नाम से जाना जाता है।
जियो स्पेस फाइबर की मदद से भारत के दुर्गम क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं दी जाएगी। इसके साथ ही जियो ने अपनी इनोवेटिव सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा का प्रदर्शन भी किया है। कार्यक्रम के दौरान आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री को अपनी कंपनी द्वारा दूरसंचार क्षेत्र में किए जा रहे कामों के बारे में बताया।