सार

कर्मचारियों द्वारा शेयर किए गए उनके संस्मरणों को सुनकर कई बार पूरा हॉल गमगीन हो गया तो कई बार पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

G20 Summit 2023: भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता की हर ओर प्रशंसा हुई। शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात किया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों से उनसे जी20 समिट के अनुभवों को जाना। जी20 में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ड्राइविंग और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री से जी20 के अपने अनुभव साझा किए। कई कर्मचारियों के अनुभव सुनकर उनको सलाम करने से पीएम खुद को रोक न सके। कर्मचारियों द्वारा शेयर किए गए उनके संस्मरणों को सुनकर कई बार पूरा हॉल गमगीन हो गया तो कई बार पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

बीते 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 समिट का आयोजन किया गया। इसमें दुनिया के करीब 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे।

जी20 के लिए ड्राइवर्स को लेफ्ट हैंड साइड ड्राइविंग सीखना पड़ा

जी20 के लिए दर्जनों ड्राइवर्स ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। इन ड्राइवर्स को दुनिया के तमाम देशों से आए राष्ट्राध्यक्षों, उनकी डिप्लोमैटिक टीम व अन्य को गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दो से तीन दिनों तक रही। पीएम मोदी को इन ड्राइवर्स ने अपने अनुभव साझा किए। बताया कि कैसे जी20 के मेहमानों के लिए उन लोगों को लेफ्ट हैंड ड्राइविंग सीखनी पड़ी।

 

 

मां को खोने के बाद भी इंस्पेक्टर ने ड्यूटी पूरी की

जी20 के दौरान सुरक्षा में लगे एक इंस्पेक्टर ने बताया कि जी20 के लिए उसकी ड्यूटी लगी थी। कई दिनों पहले ही उन लोगों को पूरी तरह से मुश्तैद कर दिया गया था। 9 अगस्त को पहले ही दिन जब वह ड्यूटी पर था तो उसे सूचना मिली कि मां को हार्ट अटैक आया है। उसके नहीं रहने की सूचना मिली तो वह काफी परेशान हो उठा। वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करें देश की सेवा में रहे या बेटे का फर्ज उठाए। फिर उसने तय किया कि देश का मान रखने के लिए उसे ड्यूटी करनी चाहिए। अपनी कहानी सुनाते-सुनाते इंस्पेक्टर रो पड़ा। उसके भर्राए गले और आंसू देखकर पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए उसे सलाम किया।

 

 

जब एक कर्मचारी ने लंबी ड्यूटी के लिए पत्नी का कहा बताया तो पीएम भी मुस्कुरा उठे

 

 

दिल्ली के सौंदर्यीकरण के पीछे की मानवीय कहानियाँ...

 

 

भारत मंडपम में दुनिया के 29 देशों की विरासतों का हुआ प्रदर्शन

शिखर सम्मेलन के लिए जिस भारत मंडपम में ग्लोबल लीडर्स जुटे थे, वहां एक कल्चर कॉरिडोर बनाया गया था। कल्चर कॉरिडोर में 29 देशों की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया था। कल्चर कॉरिडोर को करीब 3 हजार वर्गफीट में बनाया गया है। देखें किन देशों की कौन सी विरासत का हुआ प्रदर्शन…