सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में 2047 तक विकसित भारत बनाने के बड़े प्लान शेयर किए। उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में कहते हैं कि अभी तक जो हुआ है वह ट्रेलर है। आगे बहुत काम करना है। एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने के बड़े प्लान शेयर किए।

विपक्ष के लोग कहते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में लौटने पर भाजपा संविधान बदल देगी। इस संबंध में पीएम ने कहा कि लोगों को विपक्षी दलों के दावों से डरने की जरूरत नहीं है। उनका ध्यान 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने पर है।

पीएम ने कहा, “जब मैं कहता हूं कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मैं किसी को डराने के लिए फैसले नहीं लेता। मैं देश के विकास के लिए फैसले लेता हूं। सरकारें कहती हैं कि हमने सब कुछ किया है। मैं नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया है। मैंने सब कुछ सही दिशा में करने की कोशिश की है, फिर भी मुझे बहुत कुछ करने की जरूरत है। मैं देख रहा हूं कि देश की बहुत सारी जरूरतें हैं। मैं हर परिवार के सपनों को कैसे पूरा करूं? इसीलिए मैं कहता हूं कि यह एक ट्रेलर है।”

 

 

पीएम ने कहा,  "मैं पिछले दो साल से 2047 पर काम कर रहा हूं। इसके लिए देश भर के लोगों से राय और सुझाव मांगे। 15 लाख से अधिक लोगों से सुझाव लिया कि वे आने वाले 25 साल में भारत को कैसा देखना चाहते हैं। मैंने विश्वविद्यालयों से संपर्क किया। विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से संपर्क किया। 15-20 लाख लोगों ने अपने इनपुट दिए। इस पर काम करने के लिए हर विभाग में अधिकारियों की एक टीम बनाई। कैसे कर सकते हैं क्या यह अगले कार्यकाल के लिए किया जाएगा? चुनाव आयोग के बाद इसे सभी राज्यों के भेजा जाएगा। इसके बाद नीति आयोग को देंगे।"

कांग्रेस के लिए वोट बैंक का मुद्दा था राम मंदिर
नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस की सरकार ने राम मंदिर को मुद्दा बनाकर रखा। उनके लिए राम मंदिर वोट बैंक का मुद्दा था। उनके लिए राम मंदिर राजनीतिक हथियार था। राम मंदिर बना तो यह मुद्दा उनके हाथ से चला गया। राम मंदिर का न्योता मिलने पर उन्हें गर्व होना चाहिए। उन्होंने आमंत्रण ठुकरा दिया।"

उन्होंने कहा, "500 साल तक राम मंदिर के लिए संघर्ष हुआ। लाखों लोगों ने बलिदान दिया। लंबी न्यायिक प्रक्रिया चली। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ। ASI ने खुदाई की। देश के लोगों ने दान देकर मंदिर बनाया है। यह भारत की आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ी प्रेरणा देने वाला है।"

तमिलनाडु में डीएमके के प्रति है लोगों का गुस्सा

पीएम ने कहा, "तमिलनाडु के लोगों ने भाजपा की सरकार के काम देखे हैं। डीएमके के प्रति लोगों का गुस्सा है। यह गुस्सा पॉजिटिव वे में बीजेपी की तरफ डायवर्ट हो रहा है। लोग अन्नामलाई की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हमारी पार्टी क्षमता वाले को अवसर देती है। हमारी पार्टी कोई पारिवारिक नहीं है, जहां एक ही परिवार के लोगों को मौका मिले।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस सनातन के खिलाफ चलने वालों के साथ क्यों है? संविधान में सनातन की छवि दिखती है। आज सनातन को गालियां देने वाले के साथ कांग्रेस मंच शेयर कर रही है। सनातन पर कांग्रेस की सोच नफरती हो गई है। पहले ऐसा नहीं था। इंदिरा गांधी रुद्राक्ष की माला पहनती थीं।"

उत्तर-दक्षिण भारत पर पीएम ने कहा, "विविधता हमारी शक्ति है। हम विविधता की पूजा करते हैं। मैं तो मातृ भाषा में डॉक्टर इंजीनियर बनने की बात करता हूं।" कुछ मुख्यमंत्रियों द्वारा यह कहे जाने पर कि केंद्र से सहयोग नहीं मिलता। पीएम ने कहा, "मेरी पार्टी की फिलॉसफी है कि क्षेत्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए। मैं सीएम रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि किसी राज्य का विकास रुके।"

चीन को लेकर किए गए सवाल पर पीएम ने कहा, "पहले दिन से हमारी नीति पड़ोसी पहले और एक्ट इस्ट की है। कोविड के दौरान सभी पड़ोसियों की मदद की। नेपाल में भूकंप आया तो सबसे पहले मदद की। श्रीलंका में संकट आया तो मदद की। भारत अपने सभी पड़ोसी देशों को समृद्ध और शक्तिशाली देखना चाहते हैं।" मालदीव में भारत विरोधी भावना पर पीएम ने कहा कि ऐसा उनके देश की राजनीतिक स्थिति के चलते है।

इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम बोले-जिन कंपनियों पर छापा पड़ा उन्होंने 63% चंदा विपक्ष को दिया

पीएम ने कहा, "चुनाव में काला धन के इस्तेमाल पर चर्चा लंबे समय से चल रही है। मैं चाहता था कि काले धन से चुनाव को मुक्ति मिले। हमने 1000-2000 के नोट खत्म किए। पहले 20 हजार रुपए तक पार्टियां कैश ले सकती थी। हमने 2.5 हजार रुपए कर दिया। पहले चेक से पैसे लेने की पहल की, लेकिन दान देने वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं होते तो कैसे पता चलता कि किसने पैसा किसे दिया। मुझे चिंता है कि आज पूरी तरह देश को काले धन की ओर धकेल दिया गया है। देश के 3000 कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। इनमें से 26 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इनमें से 16 ऐसी हैं जिन्होंने छापा पड़ने के समय बॉन्ड खरीदा। इन 16 कंपनियों ने 37 फीसदी बीजेपी और 63 फीसदी विपक्ष को चंदा दिया।"

अभी से हार का बहाना बना रहा विपक्ष

विपक्ष द्वारा ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए जाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये लोग अभी से हार का बहाना बना रहे हैं। ईडी ने जिनपर केस किए उनमें से सिर्फ 3 फीसदी राजनीति में हैं। 2014 से पहले ईडी ने सिर्फ 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। मेरे कार्यकाल में गलत काम करने वालों की 1 लाख करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है। 2014 से पहले ईडी ने देश में 64 लाख रुपए जब्त किया था। पिछले 10 साल में 2200 करोड़ रुपए कैश जब्त किया। ईडी सही काम कर रही है। भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया है। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़नी चाहिए।”

यह भी पढ़ें- केरल में पीएम बोले-बैंक घोटाले के पीड़ितों को मिलेगा पैसा, खानदानी सीट पर इज्जत की बात कह राहुल पर साधा निशाना

एलन मस्क की टेस्ला कार के भारत आने के संबंध में पीएम ने कहा, "भारत में पिछले 10 साल में दुनियाभर से हर क्षेत्र में पूंजी निवेश हो रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बड़ा बदलाव आया है। 2014-15 में सिर्फ 2 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके। 2023-24 में 12 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके। मैं चाहता हूं कि देश में निवेश आए। पैसा भले किसी का लगे, पसीना भारत का लगे, देश की मिट्टी की खुशबू आए। हम चाहते हैं कि देश के नौजवानों को जॉब मिले। मैं नहीं चाहता कि गेहूं बाहर जाए और ब्रेड देश में आए।"