सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूरोपीय परिषद की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष, चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर एक विशेष अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। कोरोना से जंग लड़ रहे भारत को योरीपीय संघ का साथ।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूरोपीय परिषद की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष, चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर एक विशेष अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। कोरोना से जंग लड़ रहे भारत को योरीपीय संघ का साथ। सभी देशों ने पिछले साल कोरोना से लड़ने में मिली भारत की मदद को याद किया और कहा भारत को हरसंभव मदद दी जाएगी। 

किसने क्या कहा?

- पीएम मोदी ने अपील की- WTO बैठक में TRIPS waiver पर सभी योरोपीय देश साथ दें ताकि कोरोना के टीके और इलाज में मदद मिल सके।

- फ्रांस ने कहा वैक्सीन आपूर्ति के मामले में भारत को किसी का भाषण सुनने की जरूरत नहीं क्योंकि भारत ने मानवता की मदद की।

- बेल्जियन के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'कैम छो' कह कर हालचाल पूछा। स्पेन के पीएम ने पिछले साल देश के सबसे खराब समय में मिली भारतीय मदद को याद किया। 

27 देश हुए शामिल
इस वर्चुअली बैठक की अध्यक्षता पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्‍टा ने की। पुर्तगाल यूरोपीय संघ का अध्‍यक्ष है। यूरोपीय संघ के 27 देशों की ऐसी बैठक इससे पहले सिर्फ एक बार हुई है। शनिवार को यह बैठक कोरोना से निपटने और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में सहयोग, सतत और समावेशी विकास, भारत-यूरोपीय संघ आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर आयोजित हुई। 

ये देश हैं ईयू के सदस्य
आस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्तोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, ईटली, लातीविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवानिया, स्पेन, स्वीडन, कोएशिया।