सार

मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना (PMVVY) को फिर से शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई। यह पेंशन स्कीम 31 मार्च को खत्म हो गई थी। लेकिन अब इसे 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना (PMVVY) को फिर से शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई। यह पेंशन स्कीम 31 मार्च को खत्म हो गई थी। लेकिन अब इसे 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आईए जानते हैं कि यह स्कीम क्या है और इसका लाभ कैसे ले सकते हैं....

मोदी सरकार की यह पेंशन स्कीम बुजुर्गों के लिए है। यह स्कीम एलआईसी के तहत ही आती है। इसका लाभ 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद उठाया जा सकता है। 
 
कितना करना होगा निवेश 
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ लेने के लिए 1.5 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसके बाद पेंशन के लिए निवेशक को एक बैंक अकाउंट, अवधि का चयन और निश्चित तारीख का चयन करना होगा। मान लीजिए कि आप को यदि 10 तारीख को पेंशन चाहिए तो इस तारीख का चयन करना होगा। इसके अलावा अगर आप मासिक, तिमाही या सलाना पेंशन चाहते हैं तो इसका भी ऑपशन चुन सकते हैं। 
 
स्कीम में निवेश के 1 साल मिलती है पेंशन 
स्कीम में निवेश के 1 साल बाद ही पेंशन मिलती है। लेकिन आपकी उम्र 60 साल होनी चाहिए। स्कीम के तहत मासिक पेंशन 1 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक मिलती है। 

15 लाख रु तक का निवेश कर सकते हैं
इस पेंशन स्कीम में 1.5 लाख रुपए से 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें कई तरह के फायदे भी हैं। उदाहरण के लिए अगर यह स्कीम लेने के बाद शख्स की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पूरी रकम वापस मिल जाती है। निवेशक ने जो रकम पॉलिसी खरीदते वक्त जमा की है, वह 10 साल की अवधि के बाद वापस मिल जाती है। 

इसके अलावा पॉलिसी खरीदने के बाद सर्विस टैक्स और जीएसटी में छूट मिल जाती है। निवेश के 3 साल बाद निवेशक को लोन की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा कुछ खास परिस्थितियों के वक्त निवेशक पॉलिसी पूरी होने से पहले भी पैसा वापस निकाल सकता है। फिलहाल सरकार इस योजना के तहत जमा की गई रकम पर 8 से 8.30 फीसदी तक ब्याज देती है। 

कैसे मिलेगा फायदा
मान लीजिए आपकी उम्र 60 साल है और आपने इस स्कीम में 1.50 लाख रुपए निवेश किया है। आपने इसे 2020 में खरीदा है। इसकी अवधि 10 साल है। इस स्कीम के तहत आपको पहली पेंशन की किस्त मार्च 2021 में मिलेगी। यह किस्त 10 साल तक 1 हजार रुपए महीने के तौर पर मिलेगी। इतना ही नहीं इस रकम पर आपको 8% का सालाना ब्याज भी मिलेगा। अगर 65 साल की उम्र में निवेशक का निधन हो जाता है तो उसके नॉमिनी को 1.5 लाख रुपए वापस मिल जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do लिंक पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।