सार

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) के उद्घाटन के बाद कहा कि वह अगली पारी में देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।

 

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत में बने सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि अपनी तीसरी पारी में वह भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल आप सभी मोदी की गारंटी की चर्चा खूब सुनते होंगे। हाल के दिनों में जो चुनाव नतीजे आए उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है, लेकिन सूरत के लोग तो मोदी की गारंटी को बहुत पहले से जानते हैं। यहां के परिश्रमी लोगों ने मोदी की गारंटी को सच्चाई में बदलते देखा है। इसी गारंटी का उदाहरण ये सूरत डायमंड बोर्स भी है।"

उन्होंने कहा, "मुझे याद है वर्षों पहले आप सभी साथी किस तरह मुझे अपनी समस्याएं बताते थे। यहां तो डायमंड के कारोबार से जुड़े कारीगरों और व्यापारियों से जुड़ी लाखों लोगों की कम्युनिटी है। उनकी बड़ी परेशानी ये थी कि छोटी-छोटी बातों के लिए उन्हें दूर-दूर तक जाना पड़ता था। कच्चे हीरे को देखने और खरीदने के लिए विदेश जाना है तो उसमें बाधाएं आती थी। सप्लाई और वैल्यू चेन से जुड़ी समस्याएं पूरे कारोबार को प्रभावित करतीं थीं। डायमंड इंडस्ट्री से जुड़े साथी बार-बार मुझसे इन समस्याओं के समाधान की मांग करते थे।"

2014 में की थी स्पेशल नोटिफाइ जोन बनाने की घोषणा

पीएम ने कहा, "इसी माहौल में 2014 में दिल्ली में वर्ल्ड डायमंड कॉन्फ्रेंस हुई। तभी मैंने डायमंड सेक्टर के लिए स्पेशल नोटिफाइ जोन बनाने की घोषणा की थी। इसी ने सूरत डायमंड बोर्स के सपने को साकार करने का रास्ता बनाया। हमने कानून में सुधार किए, आज सूरत डायमंड बोर्स के रूप में इंटरनेशनल ट्रेड का बहुत बड़ा सेंटर यहां तैयार हुआ है।"

उन्होंने कहा, "कच्चा हीरा, पॉलिश हीरा, लैब में बनाया गया हीरा, या फिर गहने, आज हर प्रकार का व्यापार एक ही छत के नीचे संभव हो गया है। कामगार, कारीगर, व्यापारी, सबके लिए सूरत डायमंड बोर्स वन स्टॉप सेंटर है। यहां इंटरनेशनल बैंकिंग और सेफ वॉल्ट्स की सुविधा है। खुदरा गहने के कारोबार के लिए ज्वेलरी मॉल है। सूरत की डायमंड इंडस्ट्री पहले से ही 8 लाख लोगों को रोजगार दे रही है। अब सूरत डायमंड बोर्स से 1.5 लाख नए साथियों को रोजगार मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी किया दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, निकाला रोड शो

तीसरी पारी में देश को बनाना है दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 10 वर्षों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर दुनिया में पांचवें नंबर की आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी में भारत दुनिया की टॉप तीन इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा। सरकार ने आने वाले 25 साल का भी टारगेट तय किया है। 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हो या 10 ट्रिलियन डॉलर का, हम इन सभी पर काम कर रहे हैं। हम देश के निर्यात को रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'ब्रह्मांड की कोई ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती, संसद में हुई घटना चिंताजनक': पीएम मोदी