सार

नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण है। यह 31 मई को खत्म हो रहा है। इसके अगले दिन यानी 1 जून से रेलवे 200 ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें नॉन-एसी होंगी। ये ट्रेनें टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी। इससे पहले रेलवे ने 12 मई को दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें शुरू की थीं। ये सभी ट्र्रेनें एसी कोचों के साथ चल रही हैं। रेलवे ने 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की हैं।

नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण है। यह 31 मई को खत्म हो रहा है। इसके अगले दिन यानी 1 जून से रेलवे 200 ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें नॉन-एसी होंगी। ये ट्रेनें टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी। इससे पहले रेलवे ने 12 मई को दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें शुरू की थीं। ये सभी ट्र्रेनें एसी कोचों के साथ चल रही हैं। रेलवे ने 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की हैं।

यात्रा से पहले ये बातें जानना है जरूरी

- इन ट्रेनों के लिए 21 मई से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। (ऑनलाइन और काउंटर पर हो रही है बुकिंग)
- इन ट्रेनों के अलावा श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।
- इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
- जनरल कोचों के लिए सामान्य किराया लिया जाएगा।
- इनमें कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। 
- रेलवे में एक वक्त में सिर्फ एक व्यक्ति ही अंदर आ सकेगा या बाहर निकल सकेगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सुरक्षा कारणों का भी ध्यान रखा जाएगा।
-ट्रेनों में आरएसी होगा लेकिन वेटिंग टिकट वालों को यात्रा नहीं करने दी जाएगी।
- ट्रेनों के चलने से चार घंटे पहले चार्ट बनेगा।
- सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बिना लक्षण वाले लोगों को यात्रा करने दी जाएगी।
- स्टेशन और यात्रा के वक्त मास्क पहनना जरूरी है।
- यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- सभी यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर राज्यों के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
- अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं और वह यात्रा नहीं कर पाता है तो उसका किराया वापस कर दिया जाएगा।
- यात्री अपना खाना और पानी खुद लेकर आएं।
- स्टेशन कैंटीन और ट्रेनों में सिर्फ पैकेट बंद खाना मिलेगा।
- यात्रियों को कंबल और चद्दर भी नहीं मिलेंगे। उन्हें खुद लाना होगा।