सार

भारतीय अर्थव्यवस्था में आ सकती है गिरावट, वैश्विक रेटिंग एजेंसी 'मूडीज' ने शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष में 11.5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है।

 

नई दिल्ली. वैश्विक रेटिंग एजेंसी 'मूडीज' ने शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी (सकल घरेलु उत्पाद) में 11.5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है। एजेंसी के मुताबिक, देश की अर्थव्यवस्था में साल 2022 से धीरे-धीरे वृद्धि होना शुरू होगी।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वह वज़ह से भारत समेत दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं कठिन दौर से गुज़र रही हैं। इसी वजह से रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आर्थिक सुस्ती के चलते भारत में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की जीडीपी में 11.5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है ।

साल 2022 से होगी अर्थव्यवस्था में वृद्धि

मूडीज ने इससे पहले अपने अनुमान में कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि शून्य के बराबर रह सकती है। जिसका मतलब था कि देश की जीडीपी वित्त वर्ष में सपाट रहेगी। हालांकि एजेंसी ने वित्त वर्ष 2021-22 में वृद्धि दर के 6.6 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान व्यक्त किया है।