सार

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। ऐसे में अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने टैक्स घटाकर ईंधन की कीमतों को कम करने का सुझाव दिया है। 

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। ऐसे में अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने टैक्स घटाकर ईंधन की कीमतों को कम करने का सुझाव दिया है। 

भारतीय रिजर्व बैंक की हाल ही में मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई।  इस दौरान शक्तिकांत दास ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि वे आंतरिक टैक्स में कटौती कर कीमतों पर काबू करें। उन्होंने कहा कि टैक्स को धीरे धीरे कम किया जाए, ताकि अर्थव्यवस्था के ऊपर से कीमतों का दबाव कम किया जाए। 

महंगाई को लेकर जताई चिंता
एमपीसी मिनट्स में कहा गया कि दिसंबर में खुदरा महंगाई दर खाद्य और ईंधन को हटाने के बावजूद 5.5% के ऊपर रही। कच्चे तेल की कीमतों और पेट्रोल डीजल के दाम में इन डायरेक्ट टैक्स की वजह से मुख्य सामानों और सेवाओं की महंगाई बढ़ गई। 

लगातार बढ़ रहे दाम
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 90.93 रुपए पहुंच गया है। वहीं, डीजल 35 पैसे बढ़कर 81.32 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। 

नगालैंड में कम हुआ टैक्स
हाल ही में असम, मेघालय में टैक्स में कटौती कर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपए की कमी की गई। अब नगालैंड में पेट्रोल पर टैक्स की दर में 29.80% से घटाकर 25% प्रति लीटर या 18.26 रुपए से घटाकर 16.04 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। जबकि डीजल के लिए टैक्स की दर में 11.08 रुपए से घटाकर 10.51 रुपए प्रति लीटर किया गया है।