सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 सितंबर 2022 को अपने मन के बात कार्यक्रम में लोगों से एक अपील की थी। उन्होंने नामिबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों के नाम का सुझाव देने की बात कही थी।

Renaming Of CHEETAHS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 सितंबर 2022 को अपने मन के बात कार्यक्रम में लोगों से एक अपील की थी। उन्होंने नामिबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों के नाम का सुझाव देने की बात कही थी। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीता के तहत इन चीतों को भारत लाया गया था। इसके बाद नाम का सुझाव देने के लिए एक प्रतियोगिता कराई गई थी। इसके बाद हजारों लोगों ने सुझाव दिए हैं।

कब से कब तक हुई प्रतियोगिता

इन चीतों को नया नाम देने के लिए पीएम मोदी की अपील पर 26 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 11,565 लोंगों ने पार्टिसिपेट किया। सभी लोगों ने इन चीतों के लिए कई शानदार नाम का सजेशन दिया। इन नामों के लिए एक कमेटी बनाई गई जिसने सांस्कृतिक मूल्यों और चीतों के रहन-सहन को देखने हुए कुछ नए नामों के सुझाव को स्वीकार किया। अब नामिबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों को यही नए नाम दिए जाएंगे।

नामिबिया से आए चीतों के नए-पुराने नाम

  • पुराना नाम था आशा- अब नया नाम होगा आशा
  • पुराना नाम था ओबन- अब नया नाम होगा पवन
  • पुराना नाम था सवन्ना- अब नया नाम होगा नभा
  • पुराना नाम था सियाया- अब नया नाम होगा ज्वाला
  • पुराना नाम था एल्टन- नया नाम होगा गौरव
  • पुराना नाम था फ्रेडी- अब नया नाम होगा शौर्य
  • पुराना नाम था तिबलिसी- नया नाम है धात्री

 

 

साउथ अफ्रीका के चीतों के नए-पुरान नाम

  • पुराना नाम था फिंडा- अब नया नाम दक्ष
  • पुराना नाम था मापेसु- अब नया नाम निर्वा
  • पुराना नाम था फिंडा- अब नया नाम वायु
  • पुराना नाम था फिंडा- अब नया नाम अग्नि
  • पुराना नाम तवालु- अब नया नाम तेजस
  • पुराना नाम तवालु- अब नया नाम वीरा
  • पुराना नाम तवालु- अब नया नाम सूरज
  • पुराना नाम वाटरवर्ग- नया नाम धीरा
  • पुराना नाम वाटरवर्ग- नया नाम उदय
  • पुराना नाम वाटरवर्ग- नया नाम प्रभाष
  • पुराना नाम वाटरवर्ग- नया नाम पावक