सार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब कोई भी लॉकडाउन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीसरी लहर पहले ही पीक पर पहुंच चुकी है। एक और लॉकडाउन प्रभावी कदम नहीं होगा ।
नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब कोई भी लॉकडाउन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीसरी लहर पहले ही पीक पर पहुंच चुकी है। एक और लॉकडाउन प्रभावी कदम नहीं होगा। सत्येंद्र जैन ने कहा, हर किसी के लिए मास्क पहनना अधिक फायदेमंद है। कोविड -19 की तीसरी लहर नवंबर में अपने पीक को पार कर चुकी है। लोगों को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और उनसे खुद को बेहतर तरीके से बचाने की कोशिश करनी चाहिए।
कोविड का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ
उन्होंने कहा, कोविड -19 से खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। जैन का बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते आईसीयू बेड की कमी भी हो रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में कोरोनोवायरस की स्थिति का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने आश्वासन दिया है कि डीआरडीओ में लगभग 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी और दिल्ली में रोज के टेस्ट 1-1.25 लाख तक बढ़ाया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, मैं इस बैठक को बुलाने के लिए केंद्र सरकार और गृह मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। सभी एजेंसियों को अब एक साथ काम करना होगा। दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और अपनी जान बचानी होगी। अभी हम जो प्रमुख समस्या का सामना कर रहे हैं वह दिल्ली में आईसीयू बेड की संख्या के बारे में है। 20 अक्टूबर के बाद दिल्ली में कोविड मामलों की संख्या बहुत अधिक बढ़ रही है। हमारे पास दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में कोविड बेड हैं लेकिन कमी आईसीयू बेड की है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना से अब तक 7614 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मृत्यु दर 1.5 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना का पहला केस 2 मार्च को सामने आया था। अकेले जून में ही 2269 लोगों की मौत हुई।