सार
आफताब अमीन पूनावाला ने अपने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया था। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए।
Shraddha Walker murder case: श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी द्वारा की गई बर्बर हत्या की जांच कर रही पुलिस उसके शरीर के अवशेषों को बरामद कर रही है। शरीर के टुकड़ों की तलाश में भटक रही पुलिस को एक मानव जबड़ा मिला है। पुलिस मिले मानव जबड़े को डेंटिस्ट व फॉरेंसिक टीम को भेजकर यह पता लगाने में जुटी है कि जबड़ा श्रद्धा वाकर का है या नहीं?
क्या जानकारी दी डेंटिस्ट ने श्रद्धा वाकर के बारे में...
दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद मानव जबड़े की जांच रिपोर्ट डेंटिस्ट से मांगी गई है। पुलिस ने यह जानकारी चाही है कि क्या बरामद मानव जबड़ा श्रद्धा वाकर का है। नाम न छापने की शर्त पर दंत चिकित्सक ने कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए और जानकारी चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आज आई थी। उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी जिसे उन्होंने जांच के दौरान बरामद किया। मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने के लिए कहा जिसने रूट कैनाल ट्रीटमेंट के लिए श्रद्धा वाकर का इलाज किया था। डेंटिस्ट ने पुलिस को बताया है कि बिना एक्सरे के जबड़े के बारे में कुछ कहना मुश्किल है।
शरीर के कई हिस्से बरामद, लैब टेस्ट के बाद होगी पुष्टि
पुलिस ने रविवार को पास के जंगल इलाका से मानव खोपड़ी का कुछ हिस्सा और कुछ हड्डियां बरामद की है। शेष हिस्सों के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है। पुलिस को एक जबड़ा भी मिला है। दक्षिण मैदानगढ़ी क्षेत्र में स्थित एक तालाब से भी शरीर का कुछ हिस्सा बरामद किया गया है। उधर, पुलिस ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित पूनावाला के घर से एक नुकीली चीज बरामद की है। पुलिस यह पता लगाने के लिए लैब टेस्ट के लिए उसे भेज रही है कि वाकर के शरीर को काटने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था या नहीं। उन्होंने घर के सारे कपड़े भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। इन कपड़ों को भी फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है। हालांकि, पुलिस अभी भी वह कपड़े बरामद नहीं कर सकी है जो आफताब पूनावाला व श्रद्धा वाकर ने 18 मई केा हत्या के दिन पहने थे।
आफताब अमीन पूनावाला ने की थी अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या
आफताब अमीन पूनावाला ने अपने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। हत्या कर उसने शव को दर्जनों टुकड़ों में काट दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया था। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद उसने शव को खरीदे गए एक 300 लीटर के फ्रिज में रखा। इसके बाद आधी रात को शहर के बाहर ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पूनावाला ने शव को ठिकाने लगाने के साथ ही हथियार को कहीं गुप्त स्थान पर फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने जंगल से एक काले पॉलीथिन बैग में कुछ सामान बरामद किया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे वाकर के शरीर के कुछ हिस्से थे और उसका सिर अभी भी गायब है। पुलिस अब तक शरीर के 13 अंग बरामद कर चुकी है जिनमें ज्यादातर कंकाल के अवशेष हैं।
यह भी पढ़ें: