सार

Waqf Amendment Bill Latest News: वक्फ अमेंडमेंट बिल पर लोकसभा में चर्चा चल रही है। इस दौरान बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष से कई तीखे सवाल पूछे। 

Waqf Amendment Bill 2024 Update: वक्फ अमेंडमेंट बिल बुधवार 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जाना है। इससे पहले इस पर लंबी बहस चल रही है। वक्फ बिल पर बोलते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कई सवाल उठाए। उन्होंने विपक्ष से पूछा- इस बिल का आप विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या आप लोग नहीं चाहते कि वक्फ की संपत्ति गरीब मुस्लिम और पसमांदा यानी पिछड़े समाज की भलाई के काम में आए। इसके अलावा उन्होंने ये भी पूछा की वक्फ की प्रॉपर्टी से अब तक कितने मुस्लिमों का भला हुआ है?

वक्फ बोर्ड पर उठाए 4 बड़े सवाल

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा करते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कई सवाल उठाए। उन्होंने विपक्ष से सीधे पूछा- वोट बैंक के लिए देश कहां तक जाएगा और इसे क्यों जाना चाहिए? रविशंकर प्रसाद के 4 बड़े सवाल, जो वक्फ बोर्ड को कटघरे में खड़ा करते हैं।

1- वक्फ बोर्ड की संपत्ति से अब तक कितने स्कूल बनवाए गए?

2- वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी से मुस्लिमों के लिए कितने कॉलेज यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ?

3- वक्फ की संपत्ति से देश के कितने मुस्लिमों का भला किया गया।

4- वक्फ बोर्ड की संपत्ति से गरीब और पिछड़े मुस्लिमों के लिए अब तक क्या किया गया?

क्या है वक्फ बोर्ड?

'वक्फ' शब्द की उत्पत्ति अरबी भाषा के शब्द वकुफा से हुई। इस्लाम में वक्फ उस संपत्ति को कहते हैं, जो अल्लाह के नाम पर दान कर दी जाती है। इस्लाम में किसी इंसान का मजहब के लिए किया गया किसी भी तरह का दान वक्फ कहलाता है। इसी संपत्ति के रजिस्ट्रेशन और देखरेख के लिए 1954 में वक्फ बोर्ड कानून बनाया गया। बाद में 1995 में पीवी नरसिम्हा राव की कांग्रेस सरकार ने वक्फ एक्ट 1954 में संशोधन किया और नए-नए प्रावधान जोड़कर वक्फ बोर्ड को और ज्यादा ताकतवर बना दिया। इसके बाद हर एक राज्य के लिए वक्फ बोर्ड बना दिए गए। फिलहाल देश में 32 वक्फ बोर्ड हैं।

Waqf Board के पास क्या अधिकार?

वक्फ बोर्ड के पास दान दी गई किसी भी संपत्ति पर कब्जा रखने या उसे किसी और को देने का हक होता है। इसके अलावा अगर किसी संपत्ति को लंबे समय तक मजहब के काम में इस्तेमाल किया जा रहा हो, तो उसे भी वक्फ माना जाता है। वक्फ का काम देखने वालों को मुतवल्ली कहा जाता है। बता दें कि दुनिया के किसी भी इस्लामिक देश में वक्फ बोर्ड नाम की कोई संस्था नहीं है। ये सिर्फ भारत में है, जो इस्लामिक नहीं बल्कि एक सेकुलर देश है। बता दें कि भारत में वक्फ बोर्ड के पास फिलहाल 9.40 लाख एकड़ जमीन है, जो सेना और रेलवे के पास तीसरे नंबर पर है।