सार
Waqf Amendment Bill 2024: भारत में वक्फ संपत्ति का इतिहास 12वीं सदी के अंत में दो गांवों से शुरू हुआ। यह अब 39 लाख एकड़ तक बढ़ गया है। भारत में वक्फ बोर्डों के तहत संयुक्त भूमि (Waqf land) पिछले 12 साल में दोगुनी से अधिक हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान जवाब दिया। उन्होंने कहा, "1913 से 2013 तक वक्फ बोर्ड के पास कुल 18 लाख एकड़ जमीन थी। 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया। इसके बाद 2025 तक वक्फ के पास 21 लाख एकड़ जमीन और जुड़ गई।"
वक्फ वोर्डों के पास है 39 लाख एकड़ जमीन
अमित शाह ने कहा, "वक्फ वोर्डों के पास कुल 39 लाख एकड़ जमीन है। 2013 के बाद इसमें 21 लाख एकड़ जमीन जुड़ी है। और अब वे कह रहे हैं कि इसका कोई दुरुपयोग नहीं हुआ है।" पहले के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में वक्फ बोर्ड 9.4 लाख एकड़ क्षेत्र में 8.72 लाख संपत्तियों को नियंत्रित करते हैं।
क्या है वक्फ संपत्ति?
बता दें कि वक्फ उन संपत्तियों को कहते हैं, जिन्हें इस्लामी कानून के तहत धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए दान किया गया हो। वक्फ (दाता) द्वारा दान किए जाने के बाद संपत्ति का स्वामित्व अल्लाह को हस्तांतरित और सुरक्षित कर दिया जाता है। संपत्ति से होने वाली आय समुदाय के उपयोग के लिए होती है और ऐसी संपत्तियों की बिक्री नहीं हो सकती। भारत के वक्फ एसेट मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पूरे भारत में 30 वक्फ बोर्ड हैं।