सार
केंद्र ने राज्यों को अबतक 13,10,90,000 वैक्सीन का डोज उपलब्ध कराया है। लेकिन 11.43 करोड़ डोज की उपयोग हो सका है, बाकी वैक्सीन राज्यों की अव्यवस्था की वजह से खराब हो गए। करीब 8-9 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज में चला गया।
नई दिल्ली। केंद्र ने राज्यों को अबतक 13,10,90,000 वैक्सीन का डोज उपलब्ध कराया है। लेकिन 11.43 करोड़ डोज की उपयोग हो सका है, बाकी वैक्सीन राज्यों की अव्यवस्था की वजह से खराब हो गए। करीब 8-9 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज में चला गया।
केरल में जीरो वेस्टेज
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि केरल में वैक्सीन का रखरखाव बेहतरीन रहा है। यहां वेस्टेज जीरो फीसदी है।
कितना डोज राज्यों के पास उपलब्ध
यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि मंगलवार को दिन के 11 बजे तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1,67,20,000 वैक्सीन डोज उपलब्ध थे। इस महीने के अंत तक हम उनको 20122960 वैक्सीन के डोज उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने बताया कि राज्यों में वैक्सीनेशन नहीं होने का कारण इसकी कमी से नहीं बल्कि बेहतर प्लानिंग नहीं होने से है।
यूपी के हालात हो रहे खराब
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 89 केस प्रतिदिन के एवरेज से यह दस हजार केस प्रतिदिन तक पहुंच चुका है। यहां आरटी-पीसीआर करीब 44-45 प्रतिशत हो पा रहा है।
महाराष्ट्र टेस्ट कराने में दिन ब दिन नीचे जा रहा
यूनियन सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र में दिन ब दिन पाॅजिटिव केसों में इजाफा हो रहा है तो आरटीपीसीआर कराने के मामले में कमी आ रही है। यह बढ़ाए जाने की बजाय कम हो रहा।
छत्तीसगढ़ में हर सप्ताह प्रतिशत बढ़ रहा. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हर सप्ताह डेढ़ प्रतिशत की दर से पाॅजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
देश में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा
राजेश भूषण ने बताया कि मौतों के आंकड़ों में भी काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पहले वाली लहर में आंकड़ा अधिकतम 1114 का था जबकि इस बार यह 879 तक पहुंच चुका है।